Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में आज 418 केंद्रों पर लगेंगा कोरोना से बचाव के लिए टीका।

यूपी: वाराणसी में आज 418 केंद्रों पर लगेंगा कोरोना से बचाव के लिए टीका।


वाराणसी। कोरोना से अपने आप को सुरक्षित करने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ गई है। यही वजह है कि अब टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान भी तेज कर दिया गया है। 

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि एक सप्ताह के लिए स्लाट खोले गए हैं। लाभार्थी नौ दिसंबर को सुबह 10 बजे से टीकाकरण करा सकते हैं। जिले में ग्रामीण क्षेत्र के 284, शहरी क्षेत्र के 112, एक-एक महिला, अंतरराष्ट्रीय स्पेशल केंद्र, 22 टीका एक्सप्रेस तथा दो डे नाईट स्पेशल टीकाकरण केंद्र पर टीका लगाया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ़ केयर इंडिया के सहयोग से दो स्थानों सिगरा स्टेडियम व एलटी कालेज अर्दली बाजार में डे/नाईट स्पेशल केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जहां लाभार्थी आन स्पाट उपस्थित होकर सुबह सात बजे से रात्रि 10 बजे तक टीकाकरण करा सकते हैं। शहरी क्षेत्र में आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण/आन स्पाट उपस्थित होकर भी नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों पर आन स्पाट उपस्थित होकर नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। 

वहीं सीएमओ डा. चौधरी ने कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थित होकर अपना टीकाकरण कराएं। नागरिक अपनी सुविधानुसार किसी भी केंद्र पर टीकाकरण करा सकते हैं। जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा पर महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इन सत्रों पर महिलाएं उपस्थित होकर/ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण करा सकती हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह केंद्रों पर शांतिपूर्वक रूप से टीकाकरण का लाभ उठाएं। सभी नागरिक अपनी बारी आने पर ही टीकाकरण कराएं। उन्होंने आग्रह किया है कि सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क सुविधाओं का शांतिपूर्ण तरीके से लाभ उठाएं जिससे अन्य नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

वहीं प्रथम डोज ले चुके लाभार्थी ध्यान दें, कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद तथा कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन बाद अवश्य लगवाएं। वहीं एक सप्ताह के लिये खोले गए स्लाट, गुरुवार 9 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से करा सकेंगे टीकाकरण। वहीं दो स्थानों सिगरा स्टेडियम एवं एलटी कालेज अर्दली बाजार में डे/नाईट स्पेशल टीकाकरण केंद्र का संचालन सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक। महिला व अंतरराष्ट्रीय स्पेशल एक एक केंद्र पर लगेगा टीका।