UP news
यूपी: वाराणसी काशी फिल्म फेस्टिवल में बनी 42 फिल्मों को बांटी गई 21.71 करोड़ सब्सिडी।
वाराणसी। फिल्म बंधु उत्तर प्रदेश व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित काशी फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन मंगलवार को यूपी में बनी 42 फिल्मों की सब्सिडी बांटी गई। इसमें 22 भोजपुरी व 20 हिंदी सिनेमा शामिल हैं। इनके सभी 42 निर्माताओं को 21 करोड़ 71 लाख 19 हजार 819 रुपये धनराशि प्रदान की गई।
वहीं दूसरी तरफ़ बतौर मुख्य अतिथि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि काशी अब सिर्फ प्राचीन शहर ही नहीं रहा बल्कि आधुनिक शहर भी हो गया है। रोडवेज, एयरवेज, पोर्ट, रोड सभी क्षेत्रों में विकास हुए हैं। फिल्म महोत्सव के लिए संगीत, ज्ञान, अध्यात्म की धरती काशी से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती है।
वहीं शिव-शक्ति पर आधारित नृत्य नाट्य प्रस्तुति से पहले फिल्म अभिनेत्री सांसद हेमा मालिनी ने कहा मैं यहां कई बार नृत्य प्रस्तुति कर चुकी हूं। सोलह साल की उम्र में यहां पहली बार किया नृत्य हमारे लिए खास तो रहा ही इस बार इसका अहसास महत्वपूर्ण है।
बता दें कि वहीं सब्सिडी उपलब्ध कराई गए फिल्मों में जमाई राजा, राम मिलाए जोड़ी, वांटेड , सनकी दरोगा, रब्बा इश्क ना होवे, हिटलर, मुकद्दर का सिकंदर, चिरैया ना बोले, पत्थर के सनम, गांव के लाल, मिल गई चंदनिया, मिशन पाकिस्तान, नागराज, आखरी दम तक, राजतिलक, नचनिया, प्रेम की गंगा, यह कहानी है
वहीं दूसरी तरफ़ लैला मजनू की, वीर अर्जुन, सईया जी दगाबाज, पवन पुत्र, गुंडा, बरेली की बर्फी, नक्काश, आउट स्टैंडिंग करेज इन डिस्ट्रेस, अवसान, व्हाई चीट इंडिया, अगम, मंजन सुपारी, फैमिली आफ ठाकुरगंज, कोड ब्लू, रणबंका, तानाशाह, जंक्शन वाराणसी एक अमर प्रेम कथा, ब्रेकअप अ ड़ार्क साइट ऑफ लव स्टोरी, 2016 द एण्ड, मुक्ति भवन, दिल फिरे, तेज रफ्तार, रेड, स्थानम व कागज शामिल हैं।
बता दें कि वहीं वितरण के दौरान फिल्म बंधु के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, अभिनेता सांसद रवि किशन, निर्माता सतीश कौशिक, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, उप निदेशक दिनेश सहगल, उप निदेशक संजय अस्थाना आदि थे।