Headlines
Loading...
यूपी: प्रयागराज में 450 किमी में पीएनजी पाइप लाइन से शहर व ग्रामीण इलाकों में मिल सकेंगी सुविधा।

यूपी: प्रयागराज में 450 किमी में पीएनजी पाइप लाइन से शहर व ग्रामीण इलाकों में मिल सकेंगी सुविधा।

                    A.P. Kesharwani City Reporter

प्रयागराज। स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत इन दिनों विविध क्षेत्र में प्रयागराज में विकास कार्य प्रगति पर हैं। जन सुविधाओं को ध्‍यान में रखकर हो रहे विकास कार्यों की कड़ी में शीघ्र ही पीएनजी की सप्‍लाई भी शुरू हो जाएगी। शहर के कैंट एरिया में जल्द ही इसकी सप्लाई शुरू करने की कवायद तेज है। पीएनजी पाइप लाइन बिछाने के लिए सर्वे पूरा हो गया है। पाइप लाइन बिछाने की प्रक्रिया एक माह के भीतर शुरू हो जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में तीनों स्थानों पर सप्लाई शुरू करने की तैयारी है।

वहीं प्रयागराज शहर के ओल्ड कैंट, न्यू कैंट और फोर्ट कैंट में लगभग 150 किलोमीटर के दायरे में पीएनजी की पाइप लाइन बिछाने की योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है। उल्‍लेखनीय है कि ओल्ड कैंट में 2400 क्‍वार्टर, न्यू कैंट में 1400 क्‍वार्टर और फोर्ट कैंट में लगभग 300 क्वार्टर हैं। इन सभी में पीएनजी की आपूर्ति की जाएगी।

वहीं स्मार्ट सिटी को ध्यान में रखते हुए इंडियन आयल अडानी ग्रुप की ओर से कैंट एरिया में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। सेना के क्वार्टर में कनेक्शन देने के बाद इस एरिया में रहने वाले अन्य लोगों को भी कनेक्शन दिया जा सकता है। जिले में लगभग 450 किलो मीटर के दायरे में पाइप लाइन फैलाई जा चुकी है। इसमें गंगापार और यमुनापार के भी कुछ हिस्से शामिल हैं। जिले में लगभग 12 हजार पीएनजी के उपभोक्ता हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ इंडियन आयल अडानी ग्रुप के एसोसिएट प्रबंधक कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में गंगापार और यमुनापार के भी कई स्थानों में पीएनजी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।