UP news
यूपी: गोरखपुर में पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां हुईं तेज, साथ ही लगाई गई 46 स्पेशल डाक्टरों की ड्यूटी।
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 46 डाक्टरों व 50 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। डाक्टरों को उनकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राज्यपाल के लिए एयरपोर्ट व फर्टिलाइजर में बनाए जा रहे तीन-तीन फ्लीट व तीन-तीन सेफ हाउस में डाक्टरों, स्टाफ नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। राज्यपाल की फ्लीट व सेफ हाउस में महिला डाक्टर व स्टाफ नर्स भी तैनात की गई हैं। बनाए जा रहे हैं। बीआरडी मेडिकल कालेज, एम्स व एयरफोर्स अस्पताल में रेफरल अस्पताल बनेगा।
वहीं सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री के फ्लीट व सेफ हाउस में चार-चार डाक्टरों तथा मुख्यमंत्री व राज्यपाल की फ्लीट व सेफ हाउस में तीन-तीन डाक्टरों की ड्यटी लगाई गई है। भोजन की जांच व हेलीपैड पर दो-दो डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। डाक्टरों की निगरानी की जिम्मेदारी एसीएमओ डा. एके प्रसाद व डा. एके चौधरी को दी गई है। इस तरह दो एसीएमओ सहित 46 डाक्टर तैनात किए जाएंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री फर्टिलाइजर के साथ ही एम्स का भी उद्घाटन करेंगे। एम्स में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रबंधन ने विकास कार्यों का एक प्रस्तुतिकरण तैयार किया है। ताकि तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को एक जगह से सारी तैयारियां व विकास कार्य दिखाए जा सकें। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के साथ ही आम जनता को 300 बेड अस्पताल व 16 आपरेशन थियेटर मिल जाएंगे। गंभीर मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। एम्स की कार्यकारी निदेशक डा. सुरेखा किशोर ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एम्स पूरी तरह तैयार हो चुका है।
वहीं दूसरी तरफ़ उद्घाटन के बाद तीन सौ बेड अस्पताल पूरी सुविधा के साथ शुरू कर दिया जाएगा। शेष बचे 450 बेड भी आगामी जनवरी तक शुरू करने की योजना है। 127 डाक्टरों का चयन कर लिया गया है। उन्हें एक माह के अंदर ज्वाइन करने का नोटिस दिया गया है। सभी डाक्टरों के आ जाने के बाद 75 बेड का इमरजेंसी वार्ड भी खोल दिया जाएगा। इसके बाद एम्स में 24 घंटे भर्ती होने की सुविधा शुरू हो जाएगी। एमआरआइ, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सहित ज्यादातर जरूरी जांचें यहीं होंगी। मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पूरे परिसर की साफ-सफाई करा दी गई है।