Headlines
Loading...
चंदौली : नववर्ष पर जिले को मिलेगा बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज की सौगात, 5 जनवरी को होगा लोकार्पण

चंदौली : नववर्ष पर जिले को मिलेगा बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज की सौगात, 5 जनवरी को होगा लोकार्पण

चंदौली : केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री और सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय शनिवार को शाम जनपद दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चंदौली में नवनिर्मित बहुप्रतिष्ठित रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को देखा और अभियंताओं से बातचीत कर निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही पांच जनवरी को पुल को लोक समर्पित करने की तिथि भी निर्धारित की. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार के कामकाज को एक-एक कर गिनाया. उक्त रेलवे ओवरब्रिज 33.47 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा है, जिससे चंदौली की जनता को आवागमन में सहूलियत होगी.


 उन्होंने कहा कि विधानसभा-2022 में भाजपा चुनाव जीत कर सत्ता में बनी रहेगी और ऐसे ही जनकल्याण के कामकाज को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. सरकार ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही विकास और कल्याण की दिशा में प्रभावी कार्य किए हैं. चंदौली में ओवरब्रिज निर्माण मेरी प्राथमिकता में रहा है. मेरा प्रयास था कि चंदौली की जनता सुरक्षित ढंग से आवागमन करे. इसे देखते हुए चंदौली में 33.47 करोड़ की लागत से पुल बनकर लगभग तैयार है, जिसका उद्घाटन नए वर्ष में पांच तारीख को निर्धारित की गई है, जिस पर लोगों का आवागमन 15 जनवरी को बहाल कर दिया जाएगा. बड़े और वाणिज्यिक वाहनों को पुल से गुजरने की अनुमति 25 जनवरी के बाद मिलेगी.पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के पुलिस को धमकी दिए जाने वाले बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. कहा कि कुछ नेता प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं. ऐसे लोगों के मंसूबों को यूपी पुलिस और प्रशासन नाकाम करने का काम करेगी. अराजकता और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती बरती जाएगी, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे


हालांकि उतराखंड में आयोजित धर्म संसद में मुस्लिमों के कल्त जैसे बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे बयान और उसे देने वाले व्यक्ति और संगठन का किसी भी हाल में समर्थन नहीं करता हूं. सरकार ऐसे समाज विरोधी लोगों के खिलाफ पूरी तरह से सख्ती बरतेगी और योगी सरकार ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है, लेकिन कार्रवाई के बयान पर सीधे बयान से बचते दिखे.