UP news
वाराणसी : आर्थिक अपराध शाखा को मिली बड़ी सफलता, 5 करोड़ लेकर फरार कम्पनी निदेशक गिरफ्तार
वाराणसी: कोलकाता से वाराणसी आर्थिक अपराध शाखा ने पांच करोड़ रुपये लेकर फरार हुए चिट फंड कम्पनी के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया. सोनभद्र के अनपरा में 2012 में रियल एग्रो इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज लिमिटेड नामक चिट फंड कंपनी खुली थी. कम्पनी कोलकाता में पंजीकृत थी. तीन साल बाद कंपनी लोगों को झांसा देकर उनके लगभग 5 करोड़ रुपये लेकर भाग गई थी.
इस मामले में निवेशकों ने कम्पनी के निदेशक और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ 2015 में थाना अनपरा में अभियोग पंजीकृत कराया था. यूपी सरकार ने मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा वाराणसी को सौंपी थी.
गिरफ्तारी के लिए आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, निरीक्षक विंध्यवासिनी मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. बुधवार की दोपहर कंपनी के निदेशक मृत्युंजय विश्वास को कोलकाता से स्थानीय पुलिस टीटागढ़ के सहयोग से पकड़ लिया गया. आरोपी बबनपुर लोकगेट थाना टीटागढ़ जिला- 24 नार्थ परगना, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.पैसे लेकर फरार होने के बाद आरोपी अपने मूल पते पर कभी नहीं रहा. वो छिपकर एक किराए के मकान में रह रहा था. आरोपी को बैरकपुर कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर ले जाकर सोनभद्र के न्यायालय में पेश किया जाएगा.