![यूपी: वाराणसी सहित देश भर में 51 हजार स्थानों पर काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह का लाइव प्रसारण।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh4yvIRdx-f3nPNqx8WLgfJ2O8qC0TrrUrdR2YfdW1zO_iqGtQyavOGskEb0AIf0gcgkuW8JnnFIVIvD3LDouc9knKGxkLMt9sKaoSctwiCYW04BtQishzNiCiKslt7oXY6xHCyakR6C74/w700/1639292573326374-0.png)
UP news
यूपी: वाराणसी सहित देश भर में 51 हजार स्थानों पर काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह का लाइव प्रसारण।
वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। कहा कि 13 दिसंबर को तीन हजार धर्माचार्य, साधुसंत, महात्मा व विद्वतजन विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। देश में 51 हजार स्थानों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इनमें प्रदेश के 27 हजार स्थानों पर लोकार्पण कार्यक्रम देखा जा सकेगा। माह पर्यंत चलने वाली आयोजन श्रृंखला में 14 दिसंबर को भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्रियों और 17 दिसंबर को देश भर से आए महापौरों का सम्मेलन होगा।
वहीं भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री चुघ ने कहा कि विश्वनाथ धाम लोकार्पण के पूर्व काशी सहित प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। काशी में कीर्तन-भजन डमरु वादन, प्रभात फेरी, शिव बरात निकाली जा रही है। पूरी काशी शिवमय है। प्रेसवार्ता में भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि मौजूद थे।