Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में वैक्‍सीनेशन का क्रम हुईं तेजी आज 512 केंद्रों पर हो रहा टीकाकरण।

यूपी: वाराणसी में वैक्‍सीनेशन का क्रम हुईं तेजी आज 512 केंद्रों पर हो रहा टीकाकरण।


वाराणसी। देश के विभिन्न शहरों में कोरोना तेजी से पाव पसार रहा है। कई राज्यों में तो कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन भी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में आप भी चेत जाइए और जल्दी से कोरोना का टीका लगवा लीजिए। वरना थोड़ी से लारवाही व मनमानी आपके साथ ही आपके अपनों के लिए भी भारी पड़ सकती है। जो लोग अपने को कोरोना से सुरक्षित नहीं कर पाए हैं उनके लिए प्रशासन ने 23 दिसंबर को जिले में 512 केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की है।

वहीं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान तेज कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब गर्भवती और धात्री महिलाओं का भी टीकाकरण किया जायेगा। धात्री और गर्भवती महिलाएं अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। शहर में नौ नए सत्र निराश्रित लाभार्थियों के लिए भी बनाए गए हैं, जिनके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं है, वह अपना टीका शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशफाक नगर, बड़ी बाजार, भेलूपुर, कैंटोनमेंट, चौकाघाट, कोनिया, लल्लापुरा, माधोपुर, व अर्दली बाजार केन्द्रों पर करा सकते हैं।

वहीं एक सप्ताह के लिए स्लाट खोले गये हैं। लाभार्थी गुरुवार सुबह 10 बजे से टीकाकरण करा सकते हैं। जिले में ग्रामीण क्षेत्र के 352, शहरी क्षेत्र के 140, एक-एक महिला व अंतर्राष्ट्रीय स्पेशल केंद्र, 22 टीका एक्सप्रेस तथा दो डे नाईट स्पेशल टीकाकरण केंद्र पर टीका लगाया जाएगा। 

वहीं केयर इंडिया के सहयोग से दो स्थानों सिगरा स्टेडियम व एलटी कालेज अर्दली बाजार में डे नाईट स्पेशल केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जहां लाभार्थी आन स्पाट उपस्थित होकर सुबह सात बजे से रात्रि 10 बजे तक टीकाकरण करा सकते हैं।

वहीं शहरी क्षेत्र में आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण आन स्पाट उपस्थित होकर भी नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों पर आन स्पाट (उपस्थित होकर) नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ ने कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थित होकर अपना टीकाकरण कराएं। नागरिक अपनी सुविधानुसार किसी भी केंद्र पर टीकाकरण करा सकते हैं।

१. अब गर्भवती और धात्री महिलाओं का भी होगा टीकाकरण।

२. शहर में 9 नए सत्र निराश्रित लाभार्थियों के लिए भी बने हैं जिनके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं है। 

३. प्रथम डोज ले चुके लाभार्थी ध्यान दें, कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद तथा कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन बाद अवश्य लगवाएं। 

४. एक सप्ताह के लिए खोले गए स्लाट, गुरुवार को सुबह 10 बजे से करा सकेंगे टीकाकरण। 

५. दो स्थानों सिगरा स्टेडियम एवं एलटी कालेज अर्दली बाजार में सुबह सात बजे से रात्रि 10 बजे तक लग रहा टीका। 

६. महिला व अंतर्राष्ट्रीय स्पेशल एक एक केंद्र पर लगेगा टीका।