
Knowledge
कौन हैं राजकुमारी हया जिन्हें दुबई के किंग शेख मोहम्मद से तलाक लेने के बाद 5500 करोड़ रुपए मिलेंगे
दुबई । एक ब्रिटिश अदालत ने मंगलवार को दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम को उनकी पूर्व पत्नी राजकुमारी हया को करीब 5500 करोड़ रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया. दोनों ने तलाक लिया है. ब्रिटेन के इतिहास का यह सबसे महंगा तलाक है. यूके हाई कोर्ट के जज फिलिप मूर ने अपने फैसले में कहा, राजकुमारी हया और उनके बच्चों को आतंकवाद या फिर अपहरण जैसे खतरों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे हालात में उनकी सुरक्षा के लिए खास इंताजाम होने चाहिए.
3 मई 1974 को जॉर्डन में जन्मीं राजकुमारी हया बिंत अल-हुसैन (Haya Bint al-Hussein) दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम की छठी पत्नी हैं और जॉर्डन के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. हया जॉर्डन के किंग हुसैन की तीसरी पत्नी आलिया की बेटी हैं. 3 साल की उम्र में ही हया की मां की मौत एक विमान हादसे में हो गई थी. वहीं, 1999 में एक बीमारी के कारण पिता की मौत हो गई थी.
राजकुमारी हया की पढ़ाई- लिखाई UK से हुई. उन्होंने ऑक्सफोर्ड से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। राजकुमारी हया का खेल जगत से काफी जुड़ाव रहा है. मात्र 13 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घुड़सवारी में कॅरियर बनाने की शुरुआत की. 1992 में सातवें पैन अरब गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता. 1993 में इन्हें जॉर्डन का एथलीट ऑफ द ईयर घोषित किया गया. इतना ही नहीं, पैन अरब इक्वेस्ट्रियन गेम्स में मेडल जीतने वाली वे पहली महिला थीं. 2007 में राजकुमारी हया इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की मेम्बर भी बनीं.
2004 में राजकुमारी हया ने दुबई के शासक शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से निकाह किया। लेकिन 2019 में अचानक दुबई छोड़कर इंग्लैंड चली गईं। इसके बाद अपने पति पर कई आरोप लगाए। राजकुमारी ने खुद को जान का खतरा भी बताया था। जज के फैसले के मुताबिक, राजकुमारी हया ने मामले के दौरान कहा कि उनकी घेराबंदी की गई थी और शेख की निगरानी परेशान करने वाली थी.
जज के फैसले के मुताबिक, राजकुमारी हया ने मामले के दौरान कहा कि उनकी घेराबंदी की गई थी और शेख की निगरानी परेशान करने वाली थी. राजकुमारी ने वित्तीय दावा इसलिए किया था, क्योंकि वह अपनी निजी संपत्ति को फिर से हासिल करना चाहती थीं. समझौते के हिस्से के रूप में जज मूर ने निजी जेट विमानों पर उड़ानों सहित छुट्टियों पर खर्च करने के लिए परिवार को सालाना 5 मिलियन पाउंड से अधिक का पुरस्कार दिया.