![हरियाणा: रोहतक में बिजली चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 56 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh4snoFK7LIIiJ_ozPdVmNwjSpetMXRAhQDNMDVCiWJRaBdxp3Mak0bqLjuA6B3528NIUBfW547_NmyroWp-Sw5BlXhdiLfj1_xCkUx6tLvs8LCbWD5Zc3sxSV26ZmIyXbTAE05FXscgZ0/w700/1639237767474705-0.png)
HARYANA NEWS
हरियाणा: रोहतक में बिजली चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 56 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया।
हरियाणा। रोहतक में बिजली वितरण निगम ने एक साथ सभी जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। रोहतक सर्कल में 20 टीमें उतारी गई, जिन्होंने कई घंटे तक छापेमारी कर 163 केस पकड़े। निगम की टीम ने 56 लाख 32 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। छापेमारी के दौरान कई स्थानों पर निगम की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। हालांकि बिजली कर्मी पूरी तैयारी के साथ फील्ड में उतरे थे ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी व आरोप उनपर न लग सके।
वहीं रोहतक सर्कल से शुक्रवार को ही 20 टीमों का गठन कर दिया गया था। लेकिन किस टीम को कहां पर भेजा जाएगा, यह जानकारी गोपनीय रखी गई थी। इसकी जानकारी शनिवार सुबह दी गई ताकि पहले से छापेमारी की सूचना लीक न हो सके। रोहतक सर्कल में जिले के अलावा सोनीपत, झज्जर व भिवानी के गांव भी शामिल हैं, वहां पर भी छापेमारी की गई। यह अभियान आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
वहीं दूसरी तरफ बिजली निगम की टीमों ने घरेलू और व्यवसायिक क्षेत्रों में छापेमारी की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में काफी ऐसे मामले सामने आए, जहां पर कुंडी कनेक्शन लगाया गया था। मीटर में भी छेड़छाड़ के मामले सामने आए, जिसके कारण रीडिंग नहीं निकल रही थी। इतना ही नहीं कुछ घरों में मीटर ही नहीं थे, सीधे बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली निगम की टीमों को देखकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के कारण उनका विरोध चल नहीं पाया। जहां ज्यादा विरोध की संभावना थी, वहां पुलिस कर्मी भी टीम के साथ थे।
बता दें कि रोहतक बिजली निगम के एसई अशोक यादव ने बताया कि रोहतक सर्कल में बिजली चोरी के मामले रोकने के लिए शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 163 बिजली चोरी के केस पकड़े गए हैं। 56 लाख से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया है। आगे भी समय -समय पर इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।