Bihar News
बिहार: बक्सर में 60 हजार से ज्यादा पेंशनधारियों का बंद हो सकता है पेंशन।
बिहार। बक्सर में 1 लाख 70 हजार पेंशनधारियों में से 60 हजार 631 पेंशनधारियों ने अभी तक अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है। ऐसे में इन पर इनका पेंशन बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। वैसे सरकार ने अंतिम रूप से जीवन प्रमाणीकरण के लिए 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का मौका दिया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत अगर आप भी पेंशन योजना का लाभ लेते हैं तो इस अवधि के अंदर अपना जीवन प्रमाणीकरण अवश्य करवा लें अन्यथा आपकी पेंशन बंद हो जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ़ सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक पूनम कुमारी ने बताया कि लाभार्थियों को निर्बाध पेंशन भुगतान जारी रखने के उद्देश्य से 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रखंड कार्यालय एवं कामन सर्विस सेंटर पर जीवन प्रमाणीकरण का कार्य किया जा रहा है। प्रखंड कार्यालय पर यह कार्य निशुल्क किया जा रहा है जबकि, सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर पांच रुपया प्रति लाभुक के हिसाब से शुल्क अदा करना पड़ रहा है।
वहीं इसके माध्यम से बायोमेट्रिक से जीवन प्रमाणीकरण का कार्य किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2021 तक जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराने वाले पेंशनधारियों का पेंशन विभाग द्वारा बंद किया जा रहा है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों से अपील की है कि वे आधार कार्ड या बैंक पासबुक के साथ अपने प्रखंड कार्यालय अथवा नजदीकी कामन सर्विस सेंटर पर जाकर 31 दिसंबर तक अतिशीघ्र अपना जीवन प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित कर लें।
वहीं जिन पेंशनधारियों ने अभी तक अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है, वैसे लाभुकों की टाप थ्री में सबसे पहले नंबर ब्रह्मपुर का स्थान है। ब्रह्मपुर में 8632 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण लंबित है। इसी तरह बक्सर में 8399 और डुमरांव में 8389 लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण लंबित है। इसके अलावा इटाढ़ी में 6460, राजपुर में 7369, सिमरी में 7262, नावानगर में 7072, चौंगाई में 1675, चौसा में 2925, चक्की में 1469 तथा केसठ में 979 लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य लंबित है।
वहीं दूसरी ओर किस प्रखंड में कितने लोगों का लंबित है सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक पूनक कुमारी ने कहा कि पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण को लेकर विभाग सख्त है। इसके लिए 31 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। उसके बाद जिन पेंशनधारियों के द्वारा अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया रहेगा उनका पेंशन बंद कर दिया जाएगा।