
Covid-19
हिमाचल प्रदेश: शिमला में 651 कोरोना वायरस के एक्टिव केस में 202 पॉजिटिव स्कूली बच्चे। .
हिमाचल प्रदेश। शिमला में कोरोना के कुल एक्टिव केस में 31 प्रतिशत स्कूली बच्चे हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार रात तक कुल 651 एक्टिव केस में 202 स्कूली बच्चे थे। 27 सितंबर को स्कूलों के खुलने के बाद से अब तक 1630 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं मंडी जिला में कुल एक्टिव केस में स्कूली बच्चों की संख्या अधिक है। यहां इसकी प्रतिशतता 80 हैं। 27 सितंबर से अब तक कोरोना जांच को 4,85,895 सैंपल लिए गए। इनमें से 9545 कोरोना के नए मामले आए, जिसमें 1630 स्कूली बच्चे हैं। इस आधार पर 17.07 फीसद स्कूली बच्चे संक्रमित हुए हैं।
वहीं प्रदेश में स्कूली बच्चों को अब तक कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन नहीं दी गई है। ऐसे में स्कूलों में कोरोना नियमों का पालन सख्ती से होना आवश्यक है। कोरोना नियमों की अनदेखी का ही परिणाम है कि इतनी तादाद में स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। हर दिन 15 से 18 प्रतिशत स्कूली बच्चे कुल मामलों में संक्रमित पाए जा रहे हैं। वहीं जिला संक्रमित बच्चे एक्टिव बच्चे कुल एक्टिव बच्चों की प्रतिशतता कुछ इस प्रकार हैं।
1. मंडी 135 76 95 80
2. ऊना 314 59 110 53.6
3. कांगड़ा 642 46 185 24.8
4. हमीरपुर 352 09 67 13.4
5. चंबा 11 01 08 12.5
6. शिमला 71 08 99 8.1
7. सोलन 11 03 52 5.7
8. बिलासपुर 59 00 23 00
9. कुल्लू 17 00 06 00
10. किन्नौर 14 00 02 00
11. लाहुल स्पीति 03 00 00 00
12. सिरमौर 01 00 04 00
वहीं दूसरी तरफ स्कूलों में कोरोना नियम तोडऩे की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई हो रही है। बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना नियमों का पालन, जिसमें मास्क और शारीरिक दूरी के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर रखना आवश्यक है। स्कूलों में लगातार निगरानी करने के लिए कहा है।