Headlines
Loading...
यूपी में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमण , दो माह बाद राजधानी में इकट्ठा 7 लोग मिले पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हलचल

यूपी में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमण , दो माह बाद राजधानी में इकट्ठा 7 लोग मिले पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हलचल

लखनऊ. यूपी में फिर से धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है. राजधानी लखनऊ में लगभग दो महीने के बाद एक साथ 7 लग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों में से 2 सोनभद्र जिले के हैं. ये दोनों मरीज लखनऊ स्थित पीजीआई ओपीडी में इलाज करवाने आए थे. जबकि बाकी के 5 मरीज लखनऊ के रहने वाले हैं. ये पांचों मरीज एक ही परिवार के रहने वाले हैं. वहीं लखनऊ के आशियाना स्थित एलडीए कॉलोनी में रहने वाली एक महिला में दो दिन पहले कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी. फिलहाल इस महिला मरीज का इलाज लखनऊ के केजीएमयू के लिंब सेंटर में चल रहा है.

मरीजों का जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आया. फिलहाल उन सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता कर जांच किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है किया पांच लोगों में संक्रमण का पता चला है. यह सभी मरीज उस महिला के संपर्क में आए थे. फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित सभी मरीज होम आइसोलेशन में है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि मरीजों में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं. सभी मरीजों का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.


गौरतलब है कि बीते बुधवार को भी लखनऊ में कुल 22 लोग कोरोना के चपेट में आए हैं. सभी मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई जिसमें पता चला कि सभी मरीज कोरोना की दूसरी लहर वाली डेल्टा वेरिएंट वायरस से संक्रमित हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई है. हालांकि ओमीक्रोन वेरिएंट न मिलने से थोड़ी राहत जरूर है.