Headlines
Loading...
यूपी : राजधानी में एक लाख 70 हज़ार अभ्यर्थी दे रहे सी-टेट की आनलाइन परीक्षा

यूपी : राजधानी में एक लाख 70 हज़ार अभ्यर्थी दे रहे सी-टेट की आनलाइन परीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(यूपीटीईटी) का पेपर लीक होने के बाद आज लखनऊ में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सी-टेट) की आनलाइन परीक्षा कड़ी सुरक्षा निगरानी में कराई जा रही है। सी-टेट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा आयोजित की जा रही है। इस बार राजधानी में सी-टेट में करीब एक लाख 70 हज़ार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। नकल विहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर सीबीएसई की ओर से पुख्ता इंतजाम के दावे किए गए हैं। परीक्षा केंद्र सीसी कैमरे और सुरक्षा से लैस हैं।

सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर जावेद आलम ने बताया कि परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शाम 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक। उन्होंने बताया कि परीक्षा इस बार पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही है। परीक्षा के लिए राजधानी में 30 केंद्र बनाए गए हैं। गुरुवार को 26 केंद्रों पर ही परीक्षा हो रही है। परीक्षा के लिए टीसीएस से एसोसिएट ऑनलाइन सेंटर को ही केंद्र बनाया गया है।

सीटेट की शुरुआत के दौरान ही तमाम खामियां सामने आने लगी। गुरुवार को शुरू हुई पहली पाली की परीक्षा में कई जगह केंद्रों पर सर्वर स्लो होने की बात सामने आई। जिसके चलते अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही सीबीएसई से जुड़े अधिकारीयो का कहना है कि मामूली समस्याएं सामान्य बात है। परीक्षा सामान्य रूप से संचालित हो रही है।

परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में हुई मुश्किलः सुबह ठंड अधिक होने और वाहनों द्वारा मनमाना किराया वसूली के चलते अधिकांश परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचने में मुश्किल हुई। काफी संख्या में अभ्यर्थी विलंब भी हो गए। इस बात को लेकर कई जगहों पर परीक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी विनती करते भी नजर आए। पहली पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे समाप्त हो जाएगी। इसके बाद ढाई बजे से दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हो जाएगी।