Headlines
Loading...
यूपी: गोरखपुर में पीएसी के 74वें स्थापना दिवस में डीजीपी ने कहा कि जवानों ने निष्ठा से स्थापित हुए उच्च मानक।

यूपी: गोरखपुर में पीएसी के 74वें स्थापना दिवस में डीजीपी ने कहा कि जवानों ने निष्ठा से स्थापित हुए उच्च मानक।


लखनऊ। डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि प्रांतीय सशस्त्र बल पीएसी के कर्मियों ने अपनी निष्ठा, निष्पक्षता, व्यवसायिक दक्षता व वीरता से अन्य सशस्त्र बलों के लिए उच्च मानक स्थापित किये हैं। कठिन परिस्थितियों में पीएसी के जवानों ने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। आगामी विधानसभा चुनाव की सुरक्षा-व्यवस्था में भी उनकी अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि पीएसी के गौवरशाली इतिहास में कई उपलब्धियां शामिल हैं, जो जवानों को हमेशा और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करती हैं। 

वहीं लखनऊ में कानपुर रोड स्थित 32वीं वाहिनी पीएसी में शुक्रवार को आयोजित 74वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि डीजीपी ने जवानों के साथ भोजन कर उनका उत्साह बढ़ाया। इससे पूर्व डीजीपी ने शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पीएसी परिवार के बच्चों को सम्मानित भी किया। 

वहीं उन्होंने 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर में तैनात मुख्य आरक्षी कैलाश सिंह की बेटी श्वेता, 12वीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक पाने वाली नौवीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद में तैनात मुख्य आरक्षी पूरन सिह की बेटी दीपशिखा व 12वीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक पाने वाले 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा में तैनात मुख्य आरक्षी राम प्रकाश के बेटे राजा शर्मा को सम्मानित किया। 

वहीं समारोह में मुख्य रूप से डीजी लखनऊ जोन एसएन साबत, एडीजी पीएसी अजय आनंद, एडीजी स्थापना संजय सिंघल, आइजी पीएसी आशुतोष कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।