
Entertainment
83 Box Office Collection : रणवीर सिंह की फिल्म 83 ने किया कमाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़
83 Box Office Collection : रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 शुक्रवार को रिलीज हो गई है. इस फिल्म की रिलीज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे. पहले ये फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया. अब फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस की जानकारी सामने आई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
पहले दिन रणवीर की फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है. अभी वीकेंड में फिल्म की कमाई और शानदार हो सकती है. वैसे बता दें कि फिल्म को क्रिटिक्स से तो अच्छे रिव्यूज मिले हैं तो अब देखते हैं दर्शकों द्वारा फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें रणवीर सिंह, कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं. हालांकि फिल्म में दीपिका का रोल छोटा है.
इसके साथ ही फिल्म में इन दोनों के अलावा पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भासिन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, एमी विर्क, आदिनाथ कोठारी, धैर्या कार्वा और आर बद्री भी हैं. फिल्म में कुछ सरप्राइज कैमियो भी है जैसे नीना गुप्ता का. जी हां, फिल्म में नीना, कपिल देव की मां का किरदार निभा रही हैं.
प्रीमियर था शानदार
बता दें कि फिल्म के रिलीज से पहले इसका प्रीमियर रखा गया था जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट के अलावा क्रिकेटर्स और बाकी बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे. इस दौरान सभी ने काफी मस्ती की थी. दीपिका और रणवीर ने फिल्म की टीम के साथ खूब डांस किया जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.
इतना ही नहीं फिल्म के रिलीज से पहले दीपिका सिद्धिविनायक मंदिर भी गई थीं. वहां उन्होंने फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना की. दीपिका हमेशा अपनी फिल्म के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर जाती हैं, लेकिन इस बार वह पति की फिल्म की रिलीज से पहले मंदिर गईं. बता दें कि दीपिका ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है.
फिल्म में रणवीर के काम को देखकर आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, करण जौहर जैसे कई सेलेब्स ने रणवीर के कपिल देव का किरदार बखूबी निभाने के लिए उनकी तारीफ की है. सभी का कहना है कि रणवीर का ये अपने करियर का अब तक का बेस्ट काम और एक्टिंग है.