Headlines
Loading...
वाराणसी : खिड़किया घाट पर 900 नावों को मिलेगा ईधन , गंगा में देश का पहला फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन

वाराणसी : खिड़किया घाट पर 900 नावों को मिलेगा ईधन , गंगा में देश का पहला फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन

वाराणसी । गंगा के उत्तरी छोर पर पर्यटन विस्तार की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ विकसित किए जा रहे खिड़किया घाट पर गंगा में ही नावों को सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) मिल जाएगी। इसके लिए फ्लोटिंग जेटी पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। देश में अपनी तरह के इस पहले अनूठे फ्यूल स्टेशन से गंगा में चल रहे 900 नाव-बजड़ों को मौके पर ही ईधन मिल जाएगा। यह प्रयोग नाविकों का समय -श्रम तो बचाएगा ही आर्थिक रूप से भी लाभकारी साबित होगा।

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस सीएनजी फिलिंग स्टेशन के निर्माण में इनक्यूबेटेड कंपनी एक्वाफ्रंट इंफ्रास्ट्रक्चर ने पेटेंट तकनीक सेल्फ एडजस्टिंग फिक्स्ड टाइप जेट्टी (एसएएफटीजे) का उपयोग किया है। खास फिलिंग स्टेशन युक्त जेट्टी बाढ़ के दौरान जल स्तर के साथ उपर आती जाएगी। इससे पंप के साथ ही पाइप लाइन भी किसी तरह के खतरे से सुरक्षित रहेगी। पांच माह में पूरे हुए प्रोजेक्ट पर 3.62 करोड़ रुपये खर्च किए गए। आइआइटी बीएचयू के साथ ही इंडियन रजिस्टर आफ शिपिंग की ओर से इसे हरी झंडी मिल चुकी है।