Headlines
Loading...
यूपी: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ आज गोरखपुर को देंगे 955 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात।

यूपी: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ आज गोरखपुर को देंगे 955 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात।


गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले को 955 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की सौगात देंगे। महंत दिग्विजयनाथ पार्क में गोरखपुर विकास प्राधिकरण जीडीए की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री इन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 

वहीं इनमें से करीब 933 करोड़ की परियोजनाएं जीडीए से जुड़ी हैं जबकि लोकार्पित होने वाली 22 करोड़ रुपये लागत की 22 अन्य परियोजनाएं पीडब्ल्यूडी एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से जुड़ी हैं। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग छात्रों को विभिन्न उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री रविवार को शाम चार बजे एयरपोर्ट आएंगे। वहां से 4.10 बजे योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह पहुंचेंगे। 

वहीं प्रेक्षागृह में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के प्रांत सम्मेलन में विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम पांच बजे दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री यहां जीडीए की 316.37 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 

वहीं इनमें 18.09 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाएं अवस्थापना निधि से पूरी की गई हैं। जीडीए द्वारा प्रस्तावित 513.04 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसमें 63.15 करोड़ की परियोजनाएं अवस्थापना निधि से स्वीकृत हैं। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत 103.57 करोड़ रुपये लागत की 250 परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा।

वहीं दूसरी तरफ़ नगर निगम में शामिल 32 नए गांवों में विकास के ये कार्य भी जीडीए द्वारा कराए जाएंगे। लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री जीडीए की नई वेबसाइट को लांच करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री शाम छह बजे विकास भवन पहुंचेंगे और निपुण भारत निगरानी केंद्र मानीटरिंग सेंटर का लोकार्पण करेंगे। यहां निगरानी केंद्र की गतिविधियों पर आधारित वीडियो का प्रस्तुतीकरण देखेंगे और केंद्र के डैशबोर्ड का अवलोकन करेंगे।

 बता दें कि वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को उपकरण भी वितरित करेंगे। गोरखपुर मंडल के 414 दृष्टिबाधित बच्चों को अनुकूलित टेबलेट का वितरण किया जाएगा। गोरखपुर जिले के पूर्ण श्रवणबाधित 316 बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किया जाएगा। दोनों योजनाओं में 10-10 बच्चों को मंच पर मुख्यमंत्री के हाथों उपकरण मिलेंगे। जिले के 264 मानसिक मंदित बच्चों को एमआर किट का वितरण किया जाएगा। 55 पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल किट का वितरण किया जाएगा। दोनों योजना में पांच-पांच बच्चे मंच पर मुख्यमंत्री के हाथों लाभ पाएंगे।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम पांच बजे महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में 955 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इनमें से 933 करोड़ की परियोजनाएं जीडीए से जुड़ी हैं। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महन्थ दिग्विजय नाथ पार्क व प्रेक्षागृह में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। एसपी ट्रैफिक इंदु प्रभा सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक रूट डायवर्जन प्रभावी होगा।

वहीं दूसरी तरफ़ कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोड़कर देवरिया बाईपास की तरफ से आने वाले चार पहिया एवं बसें हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास से अमर उजाला तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे। हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास से नौकायन की तरफ प्रतिबन्धित रहेगें। पैडलेगंज से देवरिया बाईपास की तरफ जाने वाले चार पहिया एवं बसें अमर उजाला होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। पैडलेगंज से नौकायन की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे।