Headlines
Loading...
वाराणसी : महर्षि सदाफल देव विहगम योग संस्थान के 98वें वार्षिकोत्सव को पीएम मोदी ने किया संबोधित , बोले - काशी की ऊर्जा नित नया विस्‍तार .

वाराणसी : महर्षि सदाफल देव विहगम योग संस्थान के 98वें वार्षिकोत्सव को पीएम मोदी ने किया संबोधित , बोले - काशी की ऊर्जा नित नया विस्‍तार .

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिनी प्रवास पर मंगलवार को डीजल रेल इंजन कारखाना में बैठक के बाद उमराह पहुंचे। चौबेपुर के उमरहा में महर्षि सदाफल देव विहगम योग संस्थान के 98वें वार्षिकोत्सव को करेंगे संबोधित। इस दौरान उनके साथ यूपी की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि काशी की ऊर्जा नित नया विस्‍तार भी लेती है। कल काशी ने भव्‍य विश्‍वनाथ धाम का लोकार्पण किया और इस महर्षि सदाफल देव विहगम का आयोजन किया है। संतोंं की साधन पुण्‍य फल की प्राप्ति दिलाता है। स्‍वतंत्रता संग्राम महर्षि सदाफल ने समाज को बहुत कुछ दिया। गीता जयंती की बधाई के साथ श्रीकृष्‍ण को नमन करता हूं। विंगम योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगे थे। जेल में ही उन्‍होंने विंगम योग को आगे बढ़ाया और जेल से रिहा होने पर जन-जन तक पहुंचाया। पीएम ने गीता जयंती की बधाई दी। सद्गुरु सदाफल देव को नमन किया। कहा, ने जन जागरण के लिए विहंगम योग किया था। आज वह संकल्प बीज विशाल वट वृक्ष के रूप में खड़ा है। हमारा देश इतना अद्भुत है, जब समय विपरीत होता है कोई न कोई संत अवतरित हो जाते हैं। भारत ही है जिसकी आजादी के नायक को दुनिया महात्मा बुलाती है। भारत ही है जहां के राजनीतिक आंदोलन में भी आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है।

स्‍वाधिनता संग्राम में आध्‍यामिकता और संतों के योगदान महत्‍वपूर्ण रही। इतिहास में इसकी उपेक्षा की गई। प्राचीन व धार्मिक शहर काशी विश्‍व को मार्ग दिखा रहा है। वाराणसी से विकास का मार्ग निकल रहा है और एक खास रोड मैप बन रहा है। काशी आने वाले पर्यटकों को यहां का विकास और सुंदरता साफ दिखाई देती है। पर्यटकों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। पर्यटकों के आने से रोजगार मिल रहा। सब का साथ, सबका साथ से विकास का रास्‍ता दिख रहा है। स्‍वदेशी का मार्ग महर्षि ने दिखाया और आज आत्‍मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर है। स्‍वराज और सुराज का मार्ग खुल गया है।

पीएम दोपहर लगभग बीएलडब्ल्यू हेलीपैड से हेलीकाप्टर से उमरहा के लिए प्रस्थान किए। स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित विहंगम योग संस्थान के कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। इस दौरान पूर्वांचल समेत देश भर से आए अनुयायियों को संबोधित करेंगे। लगभग एक घंटा यहां रहने के बाद हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद विमान से शाम पांच बजे के करीब दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।दोपहर बाद प्रधानमंत्री के संबोधन स्थल के आसपास सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों को आने-जाने से रोक दिया गया। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए। जमीन से आसमान तक समूचा सभा स्थल सुरक्षा बलों की निगहबानी में है।