Headlines
Loading...
गृहमंत्री अमित शाह ने सपा के ABCD का बताया मतलब, बोले- 'A' फॉर...

गृहमंत्री अमित शाह ने सपा के ABCD का बताया मतलब, बोले- 'A' फॉर...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हरदोई में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) ने जनसभा को संबोधित कर कहा कि उत्तर प्रदेश में क्या होगा, इसका जवाब हरदोई की यह रैली से बता रही है. यह भीड़ इस बात का सबूत है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को फिर 300 से ज्यादा सीट मिलने वाली है. ये विजय सपा और बसपा का सूपड़ा साफ करने वाली विजय होगी.

गृहमंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने युवाओं को जिगर के टुकड़े संबोधित करते हुए कहा कि हरदोई भगवान नरसिंह और मदारी पासी, गंगा और गोमती की भूमि है.उन्होंने कहा कि 15 साल तक उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी को राज करने का मौका दिया. लेकिन हुआ क्या. क्या प्रदेश में विकास हुआ? गुंडे भागे थे क्या? गरीबों को अनाज मिलता था क्या? ये लोग विकास नहीं कर सकते हैं. जैसे इत्र वाले के घर से 250 करोड़ रुपए मिले हैं, ऐसा भ्रष्टाचार ही ये कर सकते हैं.

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party-SP) की ABCD अलग है. उनके लिए A का मतलब 'अपराध और आतंक', B का मतलब 'भाई-भतीजावाद', C का मतलब 'भ्रष्टाचार' और D का मतलब 'दंगा' है