UP news
काशी विश्वनाथ को लेकर अखिलेश का बड़ा हमला, पीएम मोदी के लिए बिगड़े बोल
इटावा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया. सपा प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री एक महीना क्या 3 महीने तक बनारस में रहें. अच्छी जगह है. वह जगह रहने वाली है. आखिरी समय में वहीं रहा जाता है. ये बातें अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहीं.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने एक डिप्टी सीएम को पैदल कर दिया और एक को स्टूल पर बैठा दिया. भाजपा की अंदरूनी लड़ाई की वजह से इन सबकी भाषा बदल रही है. वे जानते हैं कि जनता उन्हें हटाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों और सिखों से घबराकर और यूपी, पंजाब के चुनावों को लेकर कृषि कानून वापस लिए हैं. अगर यह फैसला पहले किया जाता तो इतने किसानों की जान नहीं जाती. हमारी सरकार आने पर आंदोलन में शहीद किसानों के परिजनों की मदद 25 लाख रुपये देकर की जाएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा जो 5 ट्रिलियन इकॉनमी का सपना दिखा रही है, वह चाहे तो प्रत्येक किसान को करोड़ों रुपये दे सकती है. लेकिन भाजपा के लिए किसान नहीं बल्कि वोट महत्वपूर्ण है. उन्होने कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, ये अच्छी बात है. लेकिन क्या सरकार बताएगी कि इस अन्न वितरण में जो अन्न बट रहा है, इस भोजन के साथ लोगों को पर्याप्त न्यूट्रीशियन मिल पा रहा है या नहीं.#WATCH | "It's good that the programmes are one-month long (for Kashi Vishwanath in Varanasi). They (PM Modi & other BJP leaders) should stay there for not only one, two or three months, people also spend their last moments in Banaras," says SP Chief Akhilesh Yadav, in Saifai. pic.twitter.com/Sqs1AE2hoT
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021