Headlines
Loading...
बिहार: खगड़िया के सदर अस्पताल में कोरोना नियमों की उड़ रही हैं सरेआम धज्जियां।

बिहार: खगड़िया के सदर अस्पताल में कोरोना नियमों की उड़ रही हैं सरेआम धज्जियां।


बिहार। खगड़िया में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर जिला अलर्ट मोड में है। जिसको देखते हुए सदर अस्पताल में भी तैयारियां तेज कर दी गई है। सभी कोरोना वार्डों की साफ सफाई के साथ ही उपकरणों को व्यवस्थित किया जा रहा है। बावजूद जिले के लोग स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। 

वहीं शहर के व्यस्ततम बाजारों सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, चौक- चौराहे, समारोह आदि में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोगों के चेहरे से मास्क नदारद हो गई है। शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन और सैनिटाइजर का उपयोग नाममात्र किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण प्रसार रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। बावजूद लोग टीकाकरण पर अपेक्षित ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद शहर में टीकाकरण से अभी भी 25 प्रतिशत लोग वंचित हैं। 

वहीं दूसरी तरफ सार्वजनिक स्थानों पर देर रात तक लोगों की भीड़ दिखाई देती है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाते दिखाई देते हैं। कोरोना का ग्राफ कम होने से बाजारों में खरीदारी करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं सुबह और शाम के समय मोर्निंग- इवनिग वाक करने वालों के भी चेहरों से मास्क गायब हो गया है। सदर अस्पताल में भी इसको लेकर मरीज और उनके साथ आने वाले स्वजन गंभीर नहीं हैं। 

वहीं बुधवार को परिवार नियोजन कराने आए दर्जनों महिलाएं बिना मास्क के भीड़ में अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। अस्पताल प्रशासन भी मास्क और शारीरिक दूरी को लेकर ध्यान नहीं दे रही है। बुधवार को परिवार नियोजन आपरेशन थिएटर कक्ष के बाहर जहां दर्जनों महिलाओं की भीड़ लगी हुई थीं, वहीं रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी बिना मास्क के लोग मौजूद थे।