Bihar
बिहारः हाज़ीपुर पटना में पड़ोसी से रोज छिप छिपकर बात करना पत्नी को पड़ा महंगा।
बिहार। हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग गांव से एक महिला पड़ोसी के साथ फरार हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग गांव के विपिन सहनी की पत्नी सितबिया देवी अपने परिवार वालों को बिना कुछ बताए घर से गायब हो गई।
वहीं इसके बाद उसके परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान पता चला कि वह हमेशा पड़ोसी ज्योति कुमार से बातचीत करती थी और उसी के साथ फरार हो गई है। इस जानकारी पर ज्योति कुमार के घर पर उसका पति गया। वहां से उसके परिवार वाले उसके साथ मारपीट कर भगा दिया।
वहीं दूसरी तरफ़ इस घटना को लेकर ज्योति कुमार, उसके पिता सुरेश सहनी, भाई संजीत सहनी तथा उसकी मां के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।