Headlines
Loading...
बिहार: सोनपुर में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान के घर नक्‍सली कनेक्‍शन मामले में एनआइए की छापेमारी।

बिहार: सोनपुर में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान के घर नक्‍सली कनेक्‍शन मामले में एनआइए की छापेमारी।


बिहार। बीएसएफ के रिटायर्ड जवान सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अरुण कुमार सिंह उर्फ फौजी के घर पर दूसरी बार बुधवार को एनआइए व छत्‍तीसगढ़ पुलिस की टीम ने छापेमारी की। सोनपुर पुलिस की सहायता से सुबह से लेकर दिनभर फौजी के आवास पर जांच पड़ताल होती रही। इस कार्रवाई के दौरान किसी को भी आसपास फटकने नहीं दिया गया। 

वहीं इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सोनपुर के एएसपी अंजनी कुमार ने बताया एनआइए की टीम बीएसएफ के उक्त रिटायर्ड जवान, के घर पर छापेमारी की जहां नवंबर महीने में की गई छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में अत्याधुनिक रायफल इंसास की गोलियां बरामद की गई थी। अरुण सिंह के घर की चारों तरफ से घेराबंदी करने के बाद उसके घर के भीतर जांच पड़ताल का सिलसिला जो शुरू हुआ वह दिन के लगभग 3:00 बजे तक चलता रहा। वहीं एनआइए की टीम में शामिल अधिकारी व कर्मियों ने इस बाबत कुछ भी बताने से परहेज किया। मिली जानकारी के अनुसार इस बार जांच पड़ताल के दौरान टीम वहां प्राप्त बैंकों के पास बुक तथा कागजात व एक लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर अपने साथ ले गयी।

वहीं दूसरी तरफ़ बीएसएफ के रिटायर्ड जवान अरुण कुमार सिंह उर्फ फौजी के घर पर पहली बार झारखंड पुलिस, बिहार एसटीएफ एवं सोनपुर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी ने ग्रामीणों को चौंका दिया था। लेकिन बुधवार को एनआइए की टीम द्वारा की गई छापेमारी का ग्रामीणों पर कोई असर नहीं देखा गया। पूर्व में गया जिले के इमामगंज से पकड़े गए सीआरपीएफ के जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा के पास से इंसास की 450 गोलियां बरामद किए जाने के बाद उसकी ही निशानदेही पर 17 नवंबर, 2021 को झारखंड तथा बिहार एसटीएफ व सोनपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से यहां के शाहपुर स्थित बीएसएफ के उक्त रिटायर्ड जवान अरुण कुमार सिंह उर्फ फौजी के घर पर छापेमारी की थी । 

वहीं इस दौरान उसके घर इंसास राइफल पिस्टल तथा एसएलआर की 900 से अधिक गोलियां बरामद की गई थी। पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ जवान का हथियार तस्करी का कनेक्शन इसके साथ सोनपुर के शाहपुर से जुड़ गया था । एसटीएफ की टीम उसी समय अरुण को अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई थी। हथियार तस्करी का यह खेल कई राज्यों से जुड़ा है और यह मामला जांच के घेरे में है।