
Bihar News
बिहार: मुजफ्फरपुर में छात्रावास से भागी अनोखी दुल्हन पहुंची थाने।
बिहार। मुजफ्फरनगर के काजीमोम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर स्थित एक महिला छात्रावास से रहस्यमय ढंग से गायब हुई नवविवाहिता थाने पर पहुंची। महिला पुलिसकर्मियों द्वारा उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। इसमें नवविवाहिता द्वारा बताया गया कि वह गुस्से में आकर घूमने चली गई थी। फिर मन शांत हुआ तो माता-पिता की याद आई।
वहीं दूसरी तरफ़ इसके बाद लौट आई वहीं काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि नवविवाहिता से पूछताछ की गई है। इसके बाद स्वजनों को इसकी जानकारी दी गई। कागजी प्रक्रिया पूरी कर नवविवाहिता को उनके स्वजनों के हवाले कर दिया गया है।
वहीं हालांकि कोर्ट में 164 का बयान दर्ज नहीं कराया जा सका है। बता दें कि समस्तीपुर निवासी नवविवाहिता गन्नीपुर स्थित एक महिला छात्रावास में रहकर पढ़ती थी। इसी बीच 22 नवंबर को उसकी शादी हुई थी। उसके पति रेलवे में हैं। शादी के दो दिनों बाद वह पति के साथ मायके आई। वहां से बीएससी परीक्षा का असाइनमेंट जमा करने की बात बताकर 26 को वह गन्नीपुर स्थित छात्रावास में पहुंची।
वहीं दूसरी तरफ़ 27 को असाइनमेंट जमा करना था। इसके बाद से वह लापता हो गई। स्वजनों की छानबीन में छात्रा के बिस्तर के नीचे से एक हस्तलिखित पत्र मिला था। इसमें लिखा गया है कि मेरी मौत का जिम्मेवार मैं स्वयं हूं। किसी को परेशान नहीं किया जाए। मगर इन सभी के बीच पुलिस की जांच चल ही रही थी कि नवविवाहिता वापस आ गई।