Headlines
Loading...
चंदौली : सैदपुरा गांव के समीप डंफर के धक्के से अधेड़ की मौत

चंदौली : सैदपुरा गांव के समीप डंफर के धक्के से अधेड़ की मौत

चन्दौली । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव के समीप रविवार की सुबह डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों संग ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा अड़े रहे। पुलिस उन्हें समझाने बुझाने में लगी रही।

अलीनगर थाना क्षेत्र के टड़िया गांव निवासी 44 वर्षीय लालचंद्र यादव अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ सैदपुरा गांव में किसी कार्यवश गए थे। जहां से लौटते समय वह चंदौली-कैली मार्ग पर निर्माणाधीन रिंग रोड के समीप एक दुकान पर बाइक रोककर उस पर बैठे ही चाय पी रहे थे। पत्नी बगल में खड़ी थी। इसीबीच रिंग रोड की ओर से जा रही तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही लालचंद की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर क्षेत्रीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई।वहीं परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। 

ग्रामप्रधान उदयभान यादव उर्फ गुड्डू ने घटना की जानकारी मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण व परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।