Headlines
Loading...
चंदौली : अलीनगर में दोपहर नाले में शव मिलने से  गांव में फैली सनसनी

चंदौली : अलीनगर में दोपहर नाले में शव मिलने से गांव में फैली सनसनी

चंदौली । अलीनगर थाना के मुगलचक स्थित नाले में शनिवार की दोपहर कुढ़कला निवासी 35 वर्षीय बृजेश उर्फ भंटू का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बृजेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों के अनुसार वह नशे का आदी था। गुरुवार को ही वह घर से निकला था। शनिवार को उसका शव मुगलचक स्थित नाले में उतराया हुआ मिला। 

वहीं थाना प्रभारी संतोष सिंह ने मौजूदा पत्रकारों को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।