Covid-19
Covid-19 Vaccination Dose: भारत में तेजी से जारी टीकाकरण अभियान, वैक्सीन डोज का कुल आंकड़ा 131 करोड़ के पार
नई दिल्ली । कोरोना वायरस (Corona virus) के नए और खतरनाक वेरिएंट माने जा रहे ओमीक्रॉन वेरिएंट के भारत में एंट्री के इतर देश में टीकाकरण का अभियान निरंतर जारी है और कोविड-19 वैक्सीन की डोज का कुल आंकड़ा 131 करोड़ को पार कर गया है. टीकाकरण अभियान के तहत आज गुरुवार को 67 लाख से ज्यादा डोज दिए गए.
भारत सरकार की ओर से आज गुरुवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गुरुवार शाम 7 बजे कोविड-19 वैक्सीन की डोज (Vaccination Drive) का कुल आंकड़ा 131 करोड़ के पार कर गया है. पूरे देश में गुरुवार तक कुल 131,09,90,768 डोज दिए गए. जब तक अकेले गुरुवार को 67 लाख से ज्यादा यानी 67,11,113 डोज दिए गए.
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया था कि देश में कोविड-19 वैक्सीन की डोज का कुल आंकड़ा 130 करोड़ की संख्या को पार कर गया. कल बुधवार शाम 7 बजे तक 72 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दिए गए थे.
भारत में टीकाकरण अभियान इस साल की शुरुआत में 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई थी. इसके बाद अगले महीने फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण अभियान 2 फरवरी से शुरू किया गया था.
शुरुआती दौर में हेल्थवर्कर्स के टीकाकरण के बाद कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च से 60 साल से अधिक आयु के लोगों तथा 45 साल और उससे अधिक आयु के बीमार लोगों के लिए शुरू किया गया. फिर 1 अप्रैल से देश में 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया गया. इसके बाद केंद्र सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी व्यस्क लोगों को टीकाकरण की अनुमति दे दी.
दुनियाभर में ओमीक्रॉन वेरिएंट के उभार को देखते हुए हर ओर बूस्टर डोज की मांग बढ़ी है और भारत में भी बूस्टर डोज की अनुमति दिए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कर दिया कि दोनों डोज लेने वालों के लिए 9 महीने तक किसी अन्य डोज लेने की जरुरत नहीं होगी.
सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित संसदीय समिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि वैक्सीन के दो डोज ले चुके लोगों को अगले 9 महीने तक तीसरे डोज लेने की कोई जरूरत नहीं है. ये बूस्टर डोज नहीं बल्कि तीसरा डोज कहलाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक तीसरे डोज को लेकर कोई पॉलिसी नहीं बनी है. साथ ही बच्चों को वैक्सीन दिए जाने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका बल्कि उस पर अभी भी रिसर्च जारी है. फिलहाल देश में 5 राज्यों में ओमीक्रॉन वेरिएंट के 23 केस सामने आ चुके हैं. ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में आए हैं और यहां पर अब तक 10 केस दर्ज हो चुके हैं.