Covid-19
देश में हारेगा कोरोना! एक दिन में Covovax और Corbevax वैक्सीन के साथ-साथ एंटी वायरल दवा को मिली मंजूरी
Covovax-Corbevax Vaccines Approved: देश में कोरोना वायरस को पूरी तरह हराने के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने कोविड-19 वैक्सीन कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स और एंटी-वायरल दवा मोलनुपिरवीर को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने दी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है, कॉर्बेवैक्स भारत में बनी पहली ‘आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन’ है. इसे हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल-ई (Biological-E) ने बनाया है. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, ‘यह हैट्रिक है! अब यह भारत में विकसित हुई तीसरी वैक्सीन बन गई है.’ नैनोपार्टिकल वैक्सीन (Nanoparticle Vaccine) कोवोवैक्स का निर्माण पुणे स्थित कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) में किया जाएगा.