Headlines
Loading...
बेटियों ने किया नम आंखों से नमन, आज हरिद्वार में विसर्जित होंगी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अस्थियां

बेटियों ने किया नम आंखों से नमन, आज हरिद्वार में विसर्जित होंगी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अस्थियां


हरिद्वार । सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। जनरल की दोनों बेटियों कृतिका और तारीनी ने सुबह दिल्ली कैंटोनमेंट स्थित बरार स्क्वॉयर क्रेमेटोरियम से अपने माता-पिता की अस्थियां एकत्र कीं। जनरल रावत और उनकी पत्नी का अस्थि विसर्जन कार्यक्रम उत्तराखंड स्थित हरिद्वार में होगा।
कृतिका और तारीनी आज सुबह ही अंत्येष्टि स्थल पर पहुंच गई थीं। यहां पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियों को कलश में रखकर लाल कपड़े से बांधा गया था। दोनों ने नम आंखों से अपने माता-पिता की अस्थियों को नमन किया। इसके बाद वह अस्थियां लेकर वहां से चली आईं। इस दौरान दोनों काफी इमोशनल नजर आ रही थीं। इन अस्थियों को आज हरिद्वार में विसर्जित किया जाएगा। 

गौरतलब है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को शुक्रवार को अंतिम विदाई दी गई थी। दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को उनकी बेटियों ने एक ही चिता पर मुखाग्नि दी। बुधवार को, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत (63), उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था।