Headlines
Loading...
देहरादून: अभिनेत्री आरुषि निशंक के नए म्यूजिक वीडियो का पोस्टर हुआ लांच।

देहरादून: अभिनेत्री आरुषि निशंक के नए म्यूजिक वीडियो का पोस्टर हुआ लांच।


देहरादून। अभिनेत्री, फिल्म निर्माता, पर्यावरणविद और स्पर्श गंगा की सह-संस्थापक आरुषि निशंक अब अभिनेता विशाल सिंह के साथ एक नया म्यूजिक वीडियो तुमको झूठ लगे लेकर आ रही हैं, जिसका पोस्टर शनिवार को दून में लांच किया गया। वहीं आरुषि के पिछले वीडियो गीत वफा ना रास आई ने रिकार्ड 250 प्लस मिलियन व्यूज को पार कर लिया है। विशाल सिंह प्रसिद्ध अभिनेता हैं। उन्होंने साथ निभाना साथिया जैसे धारावाहिक में अभिनय किया है। 

वहीं आरुषि के अनुसार, इस वीडियो सांग को फैजल मियां फोटुवाले ने निर्देशित किया है। यह दो प्रेमियों के दर्द को दिखाता है, जो कभी अलग हो गए थे। यह इस साल आरुषि निशंक का दूसरा म्यूजिक वीडियो है। अगले साल वह टी-सीरीज की फिल्म तारिणी से डेब्यू करने जा रही हैं, जिसकी घोषणा इसी वर्ष बीते आठ मार्च को की जा चुकी है। एक निर्माता होने के नाते उनके कुछ प्रोजेक्ट जैसे वेब सीरीज और फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली हैं। उन्हें विश्वस्तर पर प्रशंसकों की ओर से प्रशंसा और प्यार मिल रहा है, अब उनके आने वाले वीडियो में दर्शक उनके नए अवतार को देखेंगे।

वहीं दूसरी तरफ़ काव्यांश प्रकाशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहानीकार जितेंद्र शर्मा की लिखित पुस्तक 'स्मृति की खिड़की' का विमोचन किया गया। जितेंद्र शर्मा ने कहा कि इस पुस्तक को पढ़ने से पाठकों को भी लगेगा कि वह अपने बीते हुए कल को देख रहे हैं।

वहीं शनिवार को सुभाष रोड स्थित होटल में पुस्तक विमोचन और संवाद गोष्ठी हुई। लेखक जितेंद्र शर्मा ने अपनी पुस्तक स्मृति की खिड़की के कुछ अंश पढ़े। कहानीकार सुभाष पंत ने इस पुस्तक को रोचक संस्मरण का दस्तावेज बताया। कहा कि समाज में उन रिश्तों और अपने समय को भावनात्मक बनावट के साथ रचने का कार्य लेखक ने किया है। कवि व स्तंभकार राजेश सकलानी ने कहा कि लेखक की इस पुस्तक में तेरह रोचक संस्मरण हैं। 

वहीं जो रस्किन बांड, स्विट्जरलैंड का संन्यासी, कवि व कथाकार होशियार सिंह चौहान, टैरी मेरा हमदम व प्रोफेसर वर्मा के साथ कुछ रंग आदि पर लिखे गए हैं। पुस्तक की समीक्षा करते हुए दिनेश चंद्र जोशी ने इसे अनूठा और विशिष्ट बताया। गोष्ठी में मदन शर्मा, गुरदीप खुराना, कृष्णा खुराना, संजय शर्मा, जितेन ठाकुर, दिनेश चंद्र जोशी ने भी विचार रखे। इस मौके पर प्रबोध उनियाल, राजेश सकलानी, सुषमा शर्मा, डा. रविंद्र अंथवाल, कुसुम भट्ट, श्याम प्रकाश आदि मौजूद रहे।