Headlines
Loading...
Delhi Petrol Price: दिल्ली में आज से 8 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, क्लिक कर जानिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट

Delhi Petrol Price: दिल्ली में आज से 8 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, क्लिक कर जानिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट


नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं. जहां आज 2 दिसंबर गुरुवार को दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने जनता को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम कम कर दिए हैं. बीते बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में VAT को कम करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद 1 लीटर पेट्रोल 8 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है. वहीं, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जहां आज देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर यह राहत भरा 28वां दिन है, जब दाम नहीं बढ़े. दिल्ली सरकार ने बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी से कम करके 19.40 फीसदी कर दिया. इसके बाद आज रात से 8 रुपए पेट्रोल पर दाम कम हो जाएंगे.


कर दिया. VAT की दर 30% से घटा कर 19.4% कर दी. साथ ही NCR के अन्य शहरों के मुक़ाबले दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल सस्ता हो गया. मैं उम्मीद करता हूँ कि इस कदम से दिल्ली के लोगों को बढ़ती महंगाई से काफी राहत मिलेगी. इस साल की शुरुआत के बाद से ही देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई थी.


बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऐसे में प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.


गौरतलब है कि आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है. (How to check diesel petrol price daily). वहीं, इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.