UP news
गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचें सीएम योगी, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार शाम को गोरखपुर पहुंचे . सीएम योगी आज शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. पहले बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रांत सम्मेलन में भाग लेने पहुंचें. एबीवीपी के प्रांत सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उसके बाद सीएम योगी विकास भवन में 88 लाख की लागत से स्थापित देश के पहले निपुण भारत निगरानी केंद्र का लोकार्पण किया ।
• 88 लाख रुपये की लागत आई है निगरानी केंद्र के निर्माण में
• प्रेक्षागृह में एबीवीपी के प्रांत सम्मेलन को भी करेंगे संबोधित
सीएम शाम पांच बजे वह महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में 955 करोड़ रुपये की लोकार्पण एवं शिलान्यास कर संबोधित किया. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, मंडल के दिव्यांग बच्चों को उपकरण भी प्रदान किया. वहां से शाम छह बजे वह विकास भवन पहुंचें. विकास भवन के प्रथम तल पर स्थापित निपुण भारत निगरानी केंद्र का लोकार्पण किया. शाम साढ़े छह बजे गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए। गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा भी किया. मुख्यमंत्री मंदिर में ही आज रात्रि विश्राम करेंगे. कल सोमवार को जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे उसके बाद लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार को गोरखपुर आगमन के दौरान महंत दिग्विजय नाथ पार्क व प्रेक्षागृह पर कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. बता दें कि, वाहनों का संचालन समय 12:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यह लागू रहेगा.
कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोड़कर देवरिया बाईपास की तरफ से आने वाले चार पहिया एवं बसें हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास से अमर उजाला तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास से नौकायन की तरफ प्रतिबंधित रहेगें. पैडलेगंज से देवरिया बाईपास की तरफ जाने वाले चार पहिया एवं बसें अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. पैडलेगंज से नौकायन की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे.