Headlines
Loading...
गोरखपुर : चौरीचौरा के बीजेपी जन विश्वास यात्रा में कानून मंत्री ने किया दावा, जीतेंगे देवरिया-गोरखपुर की सभी सीटें

गोरखपुर : चौरीचौरा के बीजेपी जन विश्वास यात्रा में कानून मंत्री ने किया दावा, जीतेंगे देवरिया-गोरखपुर की सभी सीटें

गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा शनिवार को देवरिया से गोरखपुर पहुंची. रथयात्रा लेकर चौरीचौरा पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित अन्य बीजेपी नेताओं का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

जनसभा को संबोधित ​करते हुए बृजेश पाठक ने सपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि पिछली सरकार में गुंडों और माफियाओं का राज था. हमारी सरकार ने सबका ख्याल रखा. बीजेपी की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में हो रहे विकास के कारण 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्वांचल की सभी सीटें जीतेगी.जन विश्वास यात्रा में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान सहित बीजेपी के अन्य नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भारी समर्थकों के साथ मौजूद रहे.बृजेश पाठक यहां सपा सरकार और अखिलेश यादव पर जमकर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के वक्त जब गरीब जनता को मदद की जरूरत थी. तब सभी दलों के नेताओं ने खुद को घरों में कैद कर लिया था. एक मात्र भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही अपने जान की परवाह किए बगैर हर घर तक पहुंचे. लोगों की मदद की।

कानून मंत्री ने कहा कि पहले युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन करना पड़ता था. भाजपा की सरकार आने के बाद अब उन्हें यहीं अपने घर में ही रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं.