Headlines
Loading...
हरियाणा: लाडवा में बिना नंबर व पटाखे मारने वाले बाइक सवारों की अब खैर नहीं।

हरियाणा: लाडवा में बिना नंबर व पटाखे मारने वाले बाइक सवारों की अब खैर नहीं।


हरियाणा। लाडवा में बिना नंबर व पटाखे मारने वाले बाइक सवारों की अब खैर नहीं। लाडवा पुलिस ने ऐसे बाइक सवारों पर न केवल सख्ती करने, बल्कि उनकी बाइकों को जब्त करने तक के आदेश जारी किए हैं। लाडवा पुलिस ने आदेश मिलते ही एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक का पटाखे मारने पर चालान किया, बल्कि कई बिना नंबर बाइक के भी चालान किए।

वहीं लाडवा पुलिस कर्मियों की बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लाडवा थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी वाहन चालकों को अपने वाहनों के आगे-पीछे नंबर लिखवाने के भी आदेश दिए। अब शहर में बिना नंबर लिखे वाहन व पटाखे मारने वाले बाइक सवार चालकों पर नकेल कसी जाएगी। 

वहीं दूसरी तरफ़ शहर में अधिकतर चोरी व छीना-छपटी की वारदातें बिना नंबर लिखे बाइकों पर ही करते है। चोरी व छीना छपटी की वारदातों को रोकने के लिए जनता को पुलिस का सहयोग करना होगा, इसलिए सभी अपने वाहनों पर नंबर जरुर लिखवाएं, जिनके वाहनों पर नंबर नहीं होगा न केवल उनके चालान होंगे, बल्कि उनके वाहन को जब्त भी किया जा सकता है।

वहीं उन्होंने शहर में उन बुलेट मोटरसाइकिल चालकों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि पटाखे बजाकर लोगों को परेशान करना बंद कर दे, नहीं तो उनके चालान करने से पुलिस पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने जनता से भी ठंड के मौसम में सतर्क रहने की अपील की। ठंड के मौसम में चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। उन्होंने सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं। इस मौके पर एएसआइ सुरेंद्र सिंह, कर्मबीर सिंह, सुरेश कुमार, मुलचंद, मुंशी प्रवेश कुमार मौजूद थे।