HARYANA NEWS
हरियाणा: पानीपत समालखा में सात वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च।
हरियाणा। पानीपत के समालखा क्षेत्र में सात साल की बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में शनिवार को सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला तथा आरोपितों को पकड़ने की मांग की। इस अवसर पर पलवल के सामाजिक संगठनों, जिनमें मानव सेवा समिति, करुणा मई सेवा समिति, गुरुद्वारा कमेटी, किरण सेवा परमार्थ ट्रस्ट, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, पंजाबी समाज, हिदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स, जोगी उत्थान संघर्ष समिति तथा अन्य सामाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा मांग की गई कि जल्दी से जल्दी आरोपितों को पकड़ा जाए और कठोर से कठोर सजा दिलवाई जाए।
वहीं रोष व्यक्त करते हुए स्काउटिग के जिला सचिव रिशाल सिंह ने कहा की ऐसी घटना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को कमजोर करती है। करुणा मई सेवा समिति से मजोज छावड़ा ने कहा कि सरकार एक ओर तो बेटियों की सुरक्षा की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ बेटियों पर बढ़ते अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ इस मौके पर महेंद्र राणा, मनोज छावड़ा, प्रह्लाद डागर, रतन राजपूत, राहुल उपाध्याय, राजकुमार रावत, रामबीर, सुंदर, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।