Headlines
Loading...
हरियाणा: सोनीपत में कार में जलकर डेयरी कारोबारी की हुई मौत।

हरियाणा: सोनीपत में कार में जलकर डेयरी कारोबारी की हुई मौत।


हरियाणा। सोनीपत में राई क्षेत्र के गांव कुमासपुर नांदनौर रोड पर रात में कार में आग लगने से डेयरी कारोबारी की मौत हो गई। मृतक के भाई ने आशंका जताई है कि किसी वाहन से टकराने के बाद कार में आग लगी, जिससे कार चला रहा उसका भाई जिदा जल गया। सुबह ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो जली कार देखकर राई थाना पुलिस को सूचना दी। 

वहीं पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव की पहचान की पुष्टि के लिए अब पुलिस डीएनए टेस्ट कराएगी। बता दें कार में राकेश का आधा जला मोबाइल फोन भी मिला है।

वहीं दूसरी तरफ़ रविवार सुबह जब कुमासपुर के ग्रामीण नांदनौर रोड पर पहुंचे तो उन्हें एक कार जली हुई हालत में मिली। कार में चालक सीट पर बुरी तरह से जला हुआ शव पड़ा था। उन्होंने राई थाना पुलिस को अवगत कराया। राई थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार व बहालगढ़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि कार मेहंदीपुर निवासी राकेश उर्फ फुलकंवार की है। 

वहीं शव बुरी तरह जलने के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने कार मालिक राकेश के स्वजन को मौके पर बुलाया। राकेश के भाई राजकुमार ने शव अपने भाई का होने की बात कही। उन्होंने बताया कि उसका भाई राकेश शादी समारोह में मुरथल गया था। वहां से न आने के कारण देर रात उन्होंने राकेश के पास फोन किया था, लेकिन उसके नंबर पर संपर्क नहीं हो सका। 

वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने शादी वाले परिवार से पूछा तो पता लगा कि उसका भाई निदर नाम के युवक के साथ था। हालांकि निदर ने इस बारे में मना कर दिया। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का एक्सरे व पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजन को सौंप दिया। कार का अगला भाग क्षतिग्रस्त होने के कारण राजकुमार ने अंदेशा जताया कि उसके भाई की कार आगे किसी वाहन में टकरा गई होगी, जिसके चलते कार में आग लग गई। 

वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव के अवशेष कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। स्वजन ने कार के आधार पर शव की पहचान कर ली है। इसकी पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। कार का आगे का हिस्सा दुर्घटनाग्रस्त मिला है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि अन्य वाहन में टकराने से कार में आग लग गई।