HARYANA NEWS
हरियाणा: फरीदाबाद में सिगरेट की बड़ी डिब्बी नहीं देने पर दुकानदार पर बदमाशों ने की फायरिंग।
हरियाणा। फरीदाबाद में सिगरेट की बड़ी डिब्बी नहीं देना बदमाशों को इतना नागवार गुजरा कि दुकानदार के ऊपर फायरिग कर दी। फायरिग में दुकानदार बाल-बाल बचा। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं दुकानदार मधुर भाटिया ने पुलिस को बताया कि बीके चौक पर उसकी आमलेट व बीड़ी सिगरेट की दुकान है। रात 11.50 बजे मधुर भाटिया, उसका भाई दीपांशु भाटिया और दो दोस्त संजीव व शीशपाल दुकान बंद कर रहे थे। तभी एक युवक दुकान पर आया। उसने 200 रुपये का नोट काउंटर पर पटककर सिगरेट की डिब्बी देने को कहा। दुकानदार मधुर भाटिया ने उसे सिगरेट की छोटी डिब्बी दे दी। इस पर युवक भड़क गया।
वहीं दूसरी तरफ़ उसने मधुर को गाली देते हुए बड़ी डिब्बी देने को कहा। मधुर ने गाली देने पर ऐतराज जताया। वह युवक ज्यादा गुस्सा होकर बोला कि और गाली दूं। तभी पास खड़ी क्रेटा कार में से उसके तीन साथी उतरकर दुकान के पास आ गए। आते ही उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर सीधा दुकानदार की तरफ फायर कर दिया। गोली मधुर को न लगकर दुकान में लगी।
बता दें कि वहीं जाते हुए हमलावर ने बताया कि वह मच्छगर निवासी मनोज है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसके बाद चारों बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए। सूचना पर एसीपी बड़खल सुखबीर सिंह और एसजीएम नगर थाना प्रभारी सतीश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद उन्होंने दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया।