
HARYANA NEWS
हरियाणा: गुरुग्राम में पंद्रह वर्ष वालों को लगेगा अब कोवैक्सीन का टीका।
हरियाणा। गुरुग्राम में पंद्रह से अठारह वर्ष तक के किशोरों को स्वास्थ्य विभाग कोवैक्सीन का टीका लगाएगा। अठारह वर्ष तक के लड़के-लड़कियों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलग से काउंटर बनाएगा। मंगलवार को उपायुक्त डा. यश गर्ग ने टीकाकरण अभियान को लेकर सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव के साथ बैठक की।
वहीं इसमें सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण की तैयारी को लेकर बात हुई। डाक्टर यादव ने कहा कि जिला में 15 से 18 वर्ष तक के करीब 1.75 लाख तक किशोर हैं।सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव ने कहा कि तीन जनवरी से जिले में अभियान शुरू होगा। टीका लगवाने के लिए एक जनवरी से कोविन एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीका लगवाने के लिए पहले भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है और केंद्र पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके लिए स्वयं की आइडी हो या उनके माता-पिता की कोई आइडी होनी चाहिए। इस मौके पर उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह, डा. अनुज गर्ग, डा. जयप्रकाश भी उपस्थित थे।
वहीं डाक्टर यादव ने कहा कि दस जनवरी से जिन्हें बूस्टर डोज लगाई जाएगी, उन्हें दूसरा टीका लगवाए नौ माह या 37 सप्ताह हो चुके होने चाहिए। स्वास्थ्य और फ्रंट लाइन वर्कर्स सभी को बूस्टर डोज लगाई जाएगी और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले उन्हीं लोगों को डोज लगाई जाएगी, जो बीमार होंगे। उन लोगों के पास बीमारी इलाज के कागजात होंगे।