
HARYANA NEWS
हरियाणा: पलवल में जिला नागरिक अस्पताल पिछले एक महीने से प्रमाण पत्र के इंतजार में आरटीपीसीआर लैब।
हरियाणा। पलवल में पिछले एक महीने से जिला नागरिक अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब बनकर तैयार है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्टाफ की नियुक्ति भी कर दी गई। बस इंतजार है तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आइसीएमआर नई दिल्ली से प्रमाण-पत्र मिलने का। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उम्मीद है कि दो-तीन दिन में प्रमाण पत्र मिल जाएगा। इसके बाद जिले में नमूने की जांच शुरू हो जाएगी।
वहीं इस लैब की प्रतिदिन की 900 कोविड सैंपल जांच की क्षमता होगी। लैब शुरू होने से स्वास्थ्य विभाग का सिरदर्द कम होगा और संदिग्ध एवं संक्रमित मरीजों को समय पर कोरोना जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। अब तक स्वास्थ्य विभाग जिलेभर के स्वास्थ्य केंद्रों से आरटीपीसीआर सैंपल एकत्र कर जांच के लिए ईएसआइ फरीदाबाद एवं नूंह नल्हड़ मेडिकल कालेज भेज रहा था।
वहीं लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग को आर्थिक फायदा भी होगा और 24 घंटे के दौरान कोरोना पाजिटिव मरीज को उपचार दिया जा सकेगा। इससे पहले कोरोना पाजिटिव और संदिग्ध मरीजों को कोरोना वायरस की सबसे सटीक आरटीपीसीआर जांच के लिए तीन-चार दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ रहा था। तब तक संक्रमित व्यक्ति बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर चुके होते थे।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के पास खुद का स्टाफ है, जो लैब में तैनात कर दिया गया। इसलिए सैंपल जांच आसानी हो सकेगी। इसके लिए विभाग के तीन लैब तकनीशियन और दो माइक्रो बायलाजिस्ट को प्रशिक्षण दिया गया।विदेश से लौटने वाले 125 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, सभी के सैंपल ले लिए गए हैं। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गयी है।
वहीं दूसरी तरफ़ कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है और संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहा है। विदेशों से लौटने के बाद सभी को एक सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहने और सैंपल रिपोर्ट आने तक परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहने की अपील कर रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने सभी के लिए मास्क लगाना एवं शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक कर दिया है।