Headlines
Loading...
हरियाणा: पानीपत में शराब पीकर रास्‍ते में थक कर सोए हुए एक युवक का चोर उठा ले गया बाइक व मोबाईल।

हरियाणा: पानीपत में शराब पीकर रास्‍ते में थक कर सोए हुए एक युवक का चोर उठा ले गया बाइक व मोबाईल।



हरियाणा। पानीपत के सिवाह निवासी दर्शन को नशा करके आराम की नींद सोना उस समय महंगा पड़ गया, जब चोर उसकी बाइक व मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। दर्शन ने आठ मरला चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। 

वहीं अपनी एचएफ डीलक्स बाइक को लेकर किशनपुरा से गांव बलाना के लिए चला था। रास्ते में उसने नहर पर खुले ठेके से शराब की बोतल ली और पीने के बाद बाइक लेकर चल पड़ा। नशा ज्यादा होने के कारण रास्ते में गुप्ता फैक्ट्री के सामने रुक, वहीं जमीन पर लेटा तो उसे नींद आ गई।

वहीं दूसरी तरफ़ देर रात एक बजे उसकी आंख खुली तो बाइक व मोबाइल फोन गायब मिला। उसने काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। दर्शन का कहना है कि उसके सोने का फायदा उठा कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक व मोबाइल चोरी कर ले गया। चोर का पता लगा बाइक व मोबाइल बरामद करने के साथ कार्रवाई की जाए। 

वहीं चौकी पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं पानीपत शहर में चोरी की वारदात बढ़ रही हैं। एक दिन पहले ही चार अलग-अलग जगहों पर चोरी हो गई थी। चोर घरों में घुसे और सोने व चांदी के जेवर उठाकर ले गए।