Headlines
Loading...
हरियाणा: रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव जोनियावास के निकट डंपर से कुचल कर तीन युवकों की हुई मौत।

हरियाणा: रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव जोनियावास के निकट डंपर से कुचल कर तीन युवकों की हुई मौत।


हरियाणा। रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव जोनियावास के निकट बुधवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को कुचल दिया। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवकों की मोटरसाइकिल के भी परखच्चे उड़ गए और डंपर में फंस गई। हादसे में मरने वाले तीनों युवक अलग-अलग जगहों के रहने वाले थे।

वहीं पुलिस के अनुसार मंगलवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बावल के गांव रायपुर निवासी 21 वर्षीय अंकित और जिला नूंह के गांव घासेड़ा निवासी 23 वर्षीय मुस्तकीम मोटरसाइकिल पर सवार होकर धारूहेड़ा से बावल में काम के लिए जा रहे थे। जोनियावास गांव के निकट उनको राजस्थान के जिला अलवर के गांव गढ़ी निवासी 20 वर्षीय योगेश व राहुल नामक युवक मिले। चारों युवक सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। 

बता दें कि इसी दौरान दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार डंपर आया। अधिक गति के कारण डंपर चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया व चारों युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में अंकित, मुस्तकीम और योगेश की मौके पर ही मौत हो गई तथा राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया जिसे कब्जे में ले लिया गया है। धारूहेड़ा के सेक्टर छह थाना पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तीनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराया। शव स्वजन के सुपुर्द कर दिए गए हैं।