
National
ओमिक्रोन: इलाहाबाद HC की PM मोदी, चुनाव आयुक्त से अपील- टाल दिए जाएं यूपी चुनाव
प्रयागराज. कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन के मामले देश के कई हिस्सों में आने के बाद तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव ने कोविड को देखते हुए आगामी यूपी विधानसभा चुनाव टालने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयुक्त से अनुरोध किया है. साथ ही जज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां और सभाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए.
गौरतलब है कि एक जमानत याचिका को मंजूर करते हुए हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए खास सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से नई लहर के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव टालने की अपील की, साथ ही रैली और जनसभा पर भी रोक लगाने के लिए कहा हैं।
बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. वहीं अखिलेश यादव ने भी चुनावी सभाओं को छोड़कर खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
डेल्टा वेरियंट के बाद अब कोरोना ओमिक्रोन भी तेजी से भारत में अपने पांव पसारने लगा है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाईलेवल मीटिंग की है, वहीं केंद्र की ओर से राज्यों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी होने शुरू कर दिए गए हैं. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने पाबंदी की पहल करते हुए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. हालांकि, एमपी में अभी तक ओमिक्रान का एक भी केस नहीं है.