Headlines
Loading...
कलकत्ता HC के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस भट्टाचार्य बनेंगे WBHRC के नए अध्यक्ष

कलकत्ता HC के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस भट्टाचार्य बनेंगे WBHRC के नए अध्यक्ष

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Govt.) ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ज्योतिर्मय भट्टाचार्य (Justice Jyotirmoy Bhattacharya) को राज्य मानवाधिकार आयोग (West Bengal Human Rights Commission-WBHRC) का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया. विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने यह जानकारी दी.


 राज्य सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय (Culcutta High Court) के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस शिवकांत प्रसाद (Justice Sivakant Prasad) को WBHRC का सदस्य (न्यायिक) नियुक्त करने का भी फैसला किया है.बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee), विधानसभाध्यक्ष और राज्य संसदीय मामले के मंत्री पार्था चटर्जी की एक समिति ने जस्टिस (सेवानिवृत्त) ज्योर्तिमय भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है. जस्टिस (सेवानिवृत्त) गिरीश चंद्र गुप्ता का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से यह पद खाली था.


अध्यक्ष ने कहा कि समिति के अन्य सदस्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया. अपनी अस्वस्थता के कारण चटर्जी ने डिजिटल तरीके से बैठक में शिरकत की.


बनर्जी ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस (सेवानिवृत्त) आशिम रॉय को राज्य का लोकायुक्त नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि लोकायुक्त की नियुक्ति के संबंध में हुई बैठक में भी अधिकारी ने भाग नहीं लिया