
National News
हिमाचल प्रदेश: गलोड़ सरेड़ी पंचायत में बिना पहचानपत्र के घूम रहे फेरी वालों का सामान हुआ जब्त।
हिमाचल प्रदेश। गलोड़ सरेड़ी पंचायत में बुधवार को बिना पहचानपत्र के बाइक पर घूम रहे फेरी वालों का पंचायत प्रधान ने सामान जब्त कर लिया। पंचायत प्रधान ने फेरी वालों का सामान का बिल व पहचानपत्र दिखाने पर सामान वापस देने की बात की है।
वहीं सरेड़ी पंचायत के प्रधान राजेश कुमार शर्मा ने बुधवार को जब फेरी वालों से सामान का बिल व पुलिस से मिले पहचानपत्र मांगे तो वे दिखाने में नाकाम रहे। इस पर पंचायत प्रधान ने इनके सामान को पंचायत कार्यालय में जब्त कर लिया और फेरी वालों के मुखिया को पंचायत कार्यालय बुलाया और पूछताछ की।
वहीं दूसरी तरफ़ आठ फेरी वाले लोग बढे़रा पंचायत में एक सप्ताह से बिना स्थानीय पुलिस व पंचायत को बताकर किराये के मकान में रह रहे थे और अलग-अलग गांवों में घूम कर मनमाने दाम पर सामान बेच रहे थे।
बता दें कि सरेड़ी पंचायत प्रधान राजेश कुमार शर्मा ने फेरी वालों को पहचानपत्र और संबंधित बढे़रा पंचायत प्रधान से लिखित अनुमति और पुलिस का पहचानपत्र लाने के बाद ही जब्त सामान को देने को कहा। इसके बाद खाली हाथ फेरी वाले लौट गए। पंचायत प्रधान ने लोगों से आह्वान किया है कि कोई भी बिना पहचानपत्र के फेरी वाला पाया जाता है तो सूचना दें।
वहीं दूसरी तरफ़ गलोड़ पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह न्यायालय में पेशी की वजह से बाहर थे। बिना पहचान के फेरी लगाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करती है । पंचायत प्रधान ने भी सराहनीय कार्य किया है। लोग भी पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपके क्षेत्र में कोई बिना पहचानपत्र के घूम रहा हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।