Headlines
Loading...
हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा गगल में पुलिस वाले के घर चोरों ने किया नकदी व जेवरात पर हाथ साफ। .

हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा गगल में पुलिस वाले के घर चोरों ने किया नकदी व जेवरात पर हाथ साफ। .


हिमाचल प्रदेश। कांगड़ा गगल में इच्छी निवासी के घर से चोर लाखों रुपये के गहने व 45 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए हैं। चोरों ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर के घर में चोरी की है जो अपने रिश्तेदार की मृत्यु पर ढाढस बंधाने जम्मू गए थे और चोरों ने पीछे से ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दे दिया। गगल में एक के बाद एक इलाके में चोरियों का सिलसिला जारी है। इच्छी के निवासी कृष्णा रैना पुलिस विभाग डरोह प्रशिक्षण केंद्र में सबइंस्पेक्टर के रूप मे तैनात हैं।

वहीं शनिवार को परिवार सहित अपने मामा की मृत्यु पर जम्मू गए थे और सोमवार को वापस अपने घर लौटे तो देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। और जब अंदर प्रवेश किया तो चार अलमारियों के ताले टूटे हुए पाए। वहीं रैना ने बताया कि चोर 45000 हज़ार नकद और चार लाख पचहतर हज़ार के गहने उड़ा ले ग़ए। जब इस बारे कांगड़ा के डीएसपी सुनील राणा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस इस बारे विशेष जांच शुरू करेगी और शीघ्र ही आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं गगल के थाना प्रभारी पुष्पराज ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है कि तहकीकात के आधार पर चोरों तक जल्द पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी चोर गग्गल में एक ट्रक और 14 दिन के बाद दूसरा ट्रक राजोल 45 मील से उड़ा कर ले गए थे जिनका भी आज तक कोई पता नहीं लगा। इलाके में इन चोरी की घटनाओं को लेकर लोग सहमे हुए हैं। क्योंकि अब इलाके की पंचायतों ने भी पुलिस की कार्य प्रणाली पर उंगली उठाना शुरू कर दी है।