Headlines
Loading...
IND vs SA 1st Test: Day-4 के आखिरी ओवर से पहले विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर बुना था केशव महाराज के लिए जाल, स्टंप माइक में कैद हुई पूरी बात

IND vs SA 1st Test: Day-4 के आखिरी ओवर से पहले विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर बुना था केशव महाराज के लिए जाल, स्टंप माइक में कैद हुई पूरी बात

IND vs SA 1st Test: Day-4 : सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने अंपायर से खराब रोशनी की शिकायत की और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। विराट ने चौथे दिन का आखिरी ओवर करने के लिए जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई और उनके साथ मिलकर महाराज को आउट करने का जाल बुना। विराट ने महाराज के आउट होने से पहले ही उनके विकेट की भविष्यवाणी कर दी थी, जो स्टंप माइक में कैद हुई और चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी। 

आखिरी ओवर की शुरुआत से पहले विराट ने कहा, 'आउट करेंगे इसको, आउट करना है इसको।' इसके बाद कप्तान ने बुमराह को बताया कि किस तरह की गेंद फेंकनी है केशव महाराज को। बुमराह ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर केशव महाराज को क्लीन बोल्ड कर दिया और इसके साथ ही चौथे दिन का खेल भी खत्म हो गया। 40.5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 94 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान डीन एल्गर 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका अभी भी लक्ष्य से 211 रन दूर है, जबकि भारत को जीत के लिए आखिरी दिन छह विकेट चटकाने होंगे।

बुमराह दूसरी पारी में दो विकेट ले चुके हैं, जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए हैं। मैच के आखिरी दिन बारिश की आशंका भी बनी रहेगी। इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से बारिश में धुल गया था। टेस्ट का पहला दिन जहां बल्लेबाजों के नाम रहा, वहीं तीसरा और चौथा दिन गेंदबाजों ने अपने नाम किया। भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हो गया। भारत की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई।