
Sports
IND VS SA: विकेटों के पतझड़ के बीच सेंचुरियन टेस्ट का तीसरा दिन टीम इंडिया के नाम, मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर
IND VS SA : सेंचुरियन में दूसरा दिन बारिश से धुलने के बाद जब तीसरे दिन खेल शुरू हुआ तो मानो जैसे बल्लेबाजों की आफत ही आ गई. पहले दिन जबर्दस्त बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने अपने आखिरी 7 विकेट महज 49 रनों पर गंवाए और उसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम भी सिर्फ 197 रनों पर ऑल आउट हो गई. हालांकि कुल मिलाकर तीसरा दिन भी भारत के नाम रहा क्योंकि उसने पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका पर 130 रनों की बढ़त हासिल की. भारतीय टीम पहली पारी में 327 रनों पर सिमटी और उसके बाद गेंदबाजों ने मेजबानों को 200 रन भी नहीं बनाने दिए. दिन का खेल खत्म होने तक भारत 146 रन आगे रहा और उसने मयंक अग्रवाल का विकेट गंवाया. मयंक अग्रवाल मार्को येनसन की गेंद पर महज 4 रन बनाकर आउट हुए.
साउथ अफ्रीका को सबसे ज्यादा चोट मोहम्मद शमी की कहर बरपाती गेंदों ने पहुंचाई. शमी ने 16 ओवर में महज 44 रन देकर 5 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर और बुमराह को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज को एक कामयाबी मिली. साउथ अफ्रीकी टीम और जल्दी ढेर हो सकती थी लेकिन टेंबा बावुमा ने 52 और डिकॉक ने 34 रन बनाकर अपनी टीम को जल्दी नहीं सिमटने दिया. कागिसो रबाडा ने भी 25 रन बनाकर टीम इंडिया को परेशान किया हालांकि अंत में शमी की गेंदों ने मेजबानों को 197 रनों पर रोका.
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे. सेंचुरियन की नमी से भरी पिच पर साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने कमाल की शुरुआत की. शतकवीर केएल राहुल रबाडा का शिकार हुए और अजिंक्य रहाणे भी अर्धशतक से चूक गए. रहाणे को लुंगी एन्गिडी ने 48 के निजी स्कोर पर आउट किया. ये दो विकेट गिरने की देर थी और उसके बाद टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर, लोअर ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया. भारतीय टीम पहली पारी में 105.3 ओवर ही खेल सकी. ऋषभ पंत ने 8, अश्विन और ठाकुर ने 4-4 रनों का ही योगदान दिया. बुमराह ने 14 रन बनाए. भारतीय टीम महज 327 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एन्गिडी ने 6, रबाडा ने 3 और मार्को येनसन ने एक विकेट लिया.
सेंचुरियन की पिच का भारतीय गेंदबाजों को भी फायदा मिला. जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका कप्तान डीन एल्गर को निपटा दिया. लंच तक किसी तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरा विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन उसके बाद शमी ने मेजबानों को सांस नहीं लेने दी. शमी ने पहले कीगन पीटरसन को निपटाया और फिर मार्करम भी उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए. साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी फॉर्म में चल रहे वैन डर दुसां भी 3 रन के निजी स्कोर पर सिराज का शिकार हो गए. साउथ अफ्रीकी टीम मुश्किल में थी और उसे टेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ने संभाला. दोनों ही बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. ऐसा लग रहा था कि दोनों साउथ अफ्रीकी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाएंगे लेकिन शार्दुल ठाकुर ने डिकॉक को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ दिया.
बावुमा ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन शमी की एक बेहतरीन गेंद उनका विकेट ले गई. मूल्डर भी शमी के शिकार बने. मार्को येनसन और कागिसो रबाडा ने 37 रनों की साझेदारी की लेकिन इसे भी शार्दुल ठाकुर ने तोड़ दिया. रबाडा ने 25 रन बनाए और येनसन ने 19 रनों की पारी खेली. शमी ने रबाडा को बोल्ड कर अपने पांच विकेट पूरे किए. साथ ही उन्होंने 200 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा भी किया. पहली पारी में भारत को 130 रनों की बढ़त मिली लेकिन दूसरी पारी में उसने ओपनर मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया. खेल खत्म होने तक भारत 146 रन आगे है और सेंचुरियन टेस्ट पर उसकी पकड़ बेहद मजबूत भी है.