National
भारत-बांग्लादेश मैत्री : पीएम मोदी ने कहा- शेख हसीना के साथ काम करने का आकांक्षी
नई दिल्ली : 'मैत्री दिवस' के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Maitri Diwas) ने कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों को और विस्तार देने तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पड़ोसी देश की अपनी समकक्ष प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh PM Sheikh Hasina) के साथ काम जारी रखने के आकांक्षी हैं. बता दें कि भारत की ओर से 1971 में बांग्लादेश को मान्यता देने की याद में हर साल छह दिसंबर को मैत्री दिवस मनाया जाता है.
सोमवार को पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'आज भारत और बांग्लादेश मैत्री दिवस (India Bangladesh Maitri Diwas) मना रहे हैं. हम अपनी 50 वर्षों की मित्रता (India Bangladesh 50 years of friendship) की नींव को मिलकर याद करते हैं और मनाते हैं.' उन्होंने कहा, 'अपने संबंधों को और विस्तार देने तथा गहरा बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मिलकर काम जारी रखने का आकांक्षी हूं.'
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इसी वर्ष मार्च में बांग्लादेश की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने पड़ोसी देश के राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की थी और यह तय हुआ था कि छह दिसंबर को 'मैत्री दिवस' के तौर पर मनाया जाए.बांग्लादेश की मुक्ति से 10 दिन पहले भारत ने छह दिसंबर 1971 को बांग्लादेश को मान्यता दे दी थी. भारत उन पहले मुल्कों में था जिन्होंने बांग्लादेश के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए.
'मैत्री दिवस' ढाका और दिल्ली (India Bangladesh Maitri Diwas) के अलावा बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंडोनेशिया, रूस, कतर, सिंगापुर, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान, मलेशिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका में मनाया जा रहा है.