Headlines
Loading...
जम्मू कश्मीर: श्रीनगर के बच्चों काे जांबाज बना रही भारतीय सेना।

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर के बच्चों काे जांबाज बना रही भारतीय सेना।


जम्मू कश्मीर। संभाग के युवाओं में सेना में भर्ती होने के जोश से प्रभावित भारतीय सेना क्षेत्र में बच्चों को जांबाज बनाने में सहयोग दे रही है। वहीं दूरदराज इलाकों के सुरक्षित माहौले में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ लगातार सेना साहसिक गतिविधियों के साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों में शिक्षा प्रतिभा को सामने लाने के लिए भी अग्रसर है। इससे बच्चों में खेल भावना के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए हिम्मत पैदा की जा रही है।

बता दें कि कश्मीर के बच्चों के लिए क्रिकेट, वालीबाल प्रतियोगिता, ट्रैकिंग अभियान के बाद अब दूरदराज के बच्चों को पहाड़ों पर चढ़ने की ट्रैनिंग दी जा रही है। इस सिलसिले में सेना द्वारा कश्मीर के लच्छीपोरा इलाके में आयोजित राक क्लाइंबिंग अभियान में बच्चों ने खासा उत्साह दिखाया। राक क्लाइंबिंग अभियान में आठवीं से दसवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाया। 

वहीं दूसरी तरफ़ श्रीनगर के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल एमरान मुसावी ने बताया कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ खेल के अवसर भी जरूरी हैं। ऐसे में सेना लगातार बच्चों, युवाओं के लिए खेल कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें फिट रहने के लिए प्रेरित करती है। युवाओं के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में उत्साह दिखना एक आम बात है। सेना के इन प्रतियोगिताओं में छिपी प्रतिभा भी सामने आती है। दूरदराज इलाकों के कई बच्चे ऐसी खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बाद प्रदेश स्तर पर खेलते हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ सेना कश्मीर के दूरदराज इलाकों में आपरेशन सद्भावना के कार्यक्रमों के माध्मम से लोगों के दिल जीत रहे है। दूरदराज के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आर्मी गुडविल स्कूल चलाने के साथ लगातार मेडिकल कैंप भी लगाए जा रहे हैं। यही कारण है कि जब सेना दृरदराज इलाकों में खेल कार्यक्रमों का आयोजन करती है तो इससे बच्चों के माता पिता का उत्साह भी बढ़ता है। इस समय कश्मीर में हालात बेहतरी के चलते परिवारों की पूरी कोशिश है कि उनके बच्चे उपलब्ध करवाए जा रहे सभी अवसरों का पूरा फायदा उठाते हुए अपने भविष्य को बेहतर बनाएं।